Ronika Singh Murder case: कार में ही गला दबाकर कर दी थी हत्‍या, कत्‍ल से पहले समझाने का किया था प्रयास Prayagraj News

पुलिस की पूछताछ में सोनू ने बताया कि कार में वह रोनिका को समझा रहा था कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। वह पहले से शादीशुदा है। लेकिन रोनिका कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। वह विवाह करने की जिद पर अड़ी थी। जिस कारण उसकी हत्या कर दी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:15 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:15 AM (IST)
Ronika Singh Murder case: कार में ही गला दबाकर कर दी थी हत्‍या, कत्‍ल से पहले समझाने का किया था प्रयास Prayagraj News
आरोपित सोनू ने बताया कि चलती कार में रस्सी से गला कसकर रोनिका को मौत के घाट उतार दिया था।

प्रयागराज,जेएनएन। जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में 19 फरवरी की रात रोनिका सिंह की हुई हत्या का राजफाश जरूर पुलिस ने कर दिया, लेकिन रोनिका की हत्या कहां की गई थी, यह सवाल पुलिस के जेहन में था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित सोनू कुमार पटेल से पूछताछ की तो उसने बताया कि चलती कार में ही रस्सी से गला कसकर रोनिका को मौत के घाट उतार दिया था। उसके साथ उसके दो मित्र नंचू पासी उर्फ संदीप निवासी उदयचंद्रपुर थाना सोरांव और रामनरेश प्रजापति निवासी गद्​दोपुर थाना फाफामऊ भी थे। लाश को दुबाही गांव के समीप शारदा सहायक नहर में ठिकाने लगा दिया गया, जबकि रोनिका के पर्स, मोबाइल, आइडी, फोटो आदि को वहीं कुछ दूर पर गेहूं के खेत में फेंक दिया था।

संदीप और रामनरेश को पहचानती थी रोनिका

सोनू कुमार पटेल के दोस्त संदीप और रामनरेश को रोनिका पहचानती थी। कई बार सोनू दोनों को अपने साथ रोनिका के किराए वाले मकान में भी ले गया था। मोटर मैकेनिक सोनू अच्छा मिस्त्री था, इसलिए वह ठीक-ठाक रुपये भी कमाता था। कार लेकर सोनू निकला तो अपने दोस्तों को साथ ले लिया था।

रास्ते में समझा रहा था कि शादी नहीं कर सकता

पुलिस की पूछताछ में सोनू ने बताया कि कार में वह रोनिका को समझा रहा था कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। क्योंकि वह पहले से शादीशुदा है। लेकिन रोनिका कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। वह विवाह करने की जिद पर अड़ी थी। तरह-तरह की धमकियां भी दे रही थीं, जिस कारण उसकी हत्या कर दी।

क्या था पूरा मामला

मऊआइमा थाना क्षेत्र के दुबाही गांव के समीप स्थित शारदा सहायक नहर में 20 फरवरी की सुबह एक युवती की लाश मिली थी। दो दिन बाद कोरांव थानांतर्गत खजुरी खुर्द गांव की रहने वाली गायत्री पत्नी स्व. गुलाब सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और शव की पहचान अपनी बेटी रोनिका सिंह (28) के रूप में की थी। पुलिस को बताया था कि पति से विवाद होने के कारण रोनिका नैनी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर अकेले रहती थी। इसके बाद पुलिस ने रोनिका के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई और फिर सोनू कुमार पटेल निवासी मातादीन का पूरा थाना फाफामऊ को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी