भाजपा नेता के कारखाने में लाखों की डकैती

औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूपीएसआइडीसी के प्लाट पर बने कारखाने में गुरुवार देर रात डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया। कारखाना की बाहरी दीवार में सेंध करके लाखों का सामान पार कर दिया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी होने पर कारखाना के मालिक ने तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थोड़ा सा सामान गायब हुआ है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वैसे स्थानीय चौकी प्रभारी मनोज कुमार को भेजा था। कंपनी मालिक ने बताया कि घटना के 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:00 PM (IST)
भाजपा नेता के कारखाने में लाखों की डकैती
भाजपा नेता के कारखाने में लाखों की डकैती

संवाद सूत्र, नैनी: औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूपीएसआइडीसी के प्लाट पर बने कारखाने में गुरुवार देर रात डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया। कारखाना की बाहरी दीवार में सेंध करके लाखों का सामान पार कर दिया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी होने पर कारखाना के मालिक ने तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थोड़ा सा सामान गायब हुआ है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वैसे स्थानीय चौकी प्रभारी मनोज कुमार को भेजा था। कंपनी मालिक ने बताया कि घटना के 48 घटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

भाजपा में काशी क्षेत्र के मंडल प्रभारी व अलोपीबाग निवासी राजेश पाडेय हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। उनका ज्योति ट्रेडर्स के नाम से यूपीएसआइडीसी के प्लाट संख्या सी-वन पर हैंडपंप प्रीकास्ट प्लेटफार्म बनाने का कारखाना व प्रधानमंत्री पेयजल योजना के तहत बोरिंग नलकूप आदि स्थापित करने के उपकरणों का गोदाम है। गुरुवार की रात मुख्य द्वार पर स्थित दीवार में सेंध लगाकर 10 से अधिक संख्या में बदमाश कारखाने में घुस गए थे। कारखाने में रखा सबमसिर्बल पंप, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर, मोटर पंप, सीसीटीवी का डीवीआर, केबल समेत करीब पांच लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मामले को चोरी में दर्ज कर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर ली। घटना से क्षेत्र में दहशत है। सीसीटीवी में दिखे 10 से अधिक बदमाश

राजेश पाडेय का कहना है कि शुक्रवार को जब कारखाने में सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें 10 से अधिक संख्या में बदमाश घुसते नजर आए। आधी रात से भोर 4:00 बजे तक कारखाने में ही रहे। पुलिस को जानकारी देने के बावजूद भी नहीं पहुंची। एसएसपी से मिलेंगे भाजपाई

राजेश पाडेय का कहना है, कि शिकायत पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। जबकि आठ नवंबर 2020 को भी इसी प्रकार की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आगे कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसएसपी से मिलकर शिकायत करेंगे।

chat bot
आपका साथी