Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition: शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने जीता खि़ताब, रिजवी को मिली पराजय

Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव राशिद रिजवी एवं पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने पुरस्कार वितरित किए। उत्कर्ष सिंह मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर आदित्य तिवारी को बेस्ट बैट्समैन और अभिषेक यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 11:14 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 11:14 AM (IST)
Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition: शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने जीता खि़ताब, रिजवी को मिली पराजय
शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है।

प्रयागराज, जेएनएन। शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने रिजवी क्रिकेट अकादमी को 37 रन से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्‍जा जमाया। डीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन (तन्मय सिंह 71, अभिषेक यादव 41, अमित नागवंश 26 नाबाद, उत्कर्ष सिंह 23, मो. तालिब चार विकेट) बनाए। जवाब में रिज़वी अकादमी की टीम 29.5 ओवर में 170 रन (मो. अरमान 42 नाबाद, मुजतबा जैदी 28, तन्मय मालवीय 22, उत्कर्ष सिंह चार, गौरव दो विकेट) पर सिमट गई। 

मुख्य अतिथि रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव राशिद रिजवी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने पुरस्कार वितरित किए। उत्कर्ष सिंह को मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर का खिताब मिला। वहीं  आदित्य तिवारी को बेस्ट बैट्समैन और अभिषेक यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। क्रिकेट कोच परवेज़ आलम ने समारोह का संचालन किया। इस मौके पर अब्बास अली, नासिर जैदी, मुजीब अब्बास आदि मौजूद रहे। 

बीएचएस और बीजी स्पोर्टिंग को मिली जीत

रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता में बीएचएस और बीजी स्पोर्टिंग ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर हुए पहले मैच में बीएचएस ने टाईब्रेकर में बीजेएस को 2-1 से हराया। निर्धारित समय तक मैच गोलरहित होने पर टाईब्रेकर हुआ। इसमें विजेता टीम के लिए प्रखर और रेहान ने एवं पराजित टीम के देवाशीष ने गोल किया। दूसरे मैच में बीजी स्पोर्टिंग ने एलएससी को 1-0 से हराया। विजेता टीम के लिए एक मात्र गोल अभिनव श्रीवास्तव ने किया। मैच में संतोष यादव, सुधांशु, अनूप एवं अखिलेश यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी