Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition: डीएस स्पोर्ट्स को 10 विकेट से हराकर शिवपुर अकादमी सेमीफाइनल में पहुंची

Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition डीएस स्पोर्ट्स ने 19.4 ओवर में 82 रन (रोहित पाल 16 किशन द्विवेदी 15 सुयश मिश्र पांच प्रवीन व उत्कर्ष सिंह दो-दो विकेट) पर सिमट गई। जवाब में शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने 6.5 ओवर में बिना विकेट खोए 84 रन बना लिए।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:06 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:06 AM (IST)
Rizvi Trophy Under 16 Cricket Competition: डीएस स्पोर्ट्स को 10 विकेट से हराकर शिवपुर अकादमी सेमीफाइनल में पहुंची
रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवपुर अकादमी ने मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ने लगातार तीसरी जीत अपने नाम की। सुयश मिश्र की घातक (6-0-31-5) की बदौलत शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने डीएस स्पोर्ट्स को दस विकेट से करारी शिकस्‍त दी। अंकों के आधार पर शिवपुर, रिजवी अकादमी, डीएवी अकादमी और वर्मा क्रिकेट क्लब ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

डीएवी कालेज मैदान पर अंतिम लीग मैच खेला गया। इसमें डीएस स्पोर्ट्स ने 19.4 ओवर में 82 रन (रोहित पाल 16, किशन द्विवेदी 15, सुयश मिश्र पांच, प्रवीन व उत्कर्ष सिंह दो-दो विकेट) पर सिमट गई। जवाब में शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने 6.5 ओवर में बिना विकेट खोए 84 रन (अभिषेक यादव 37 नाबाद, सिद्धांत रघुवंशी 29 नाबाद) बना लिए। सुयश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मोहसिन सिद्दीकी अंडर-19 क्रिकेट 27 जनवरी से

मोहसिन सिद्दीकी स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 जनवरी से दौलत हुसैन मैदान पर खेली जाएगी। नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें आयोजन सचिव मो. रिजवान (9839522868) अथवा आमिर आब्दी (7905167472) से संपर्क कर सकती हैं।

प्रेमलता मिश्रा स्मृति मास्टर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

प्रेमलता मिश्रा स्मृति मास्टर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से डीएवी कालेज मैदान पर शुरू होगी। पहला मैच आरसीसी और डेल्टा के बीच और दूसरा मैच महाकाल एकादश व इलाहाबाद क्रिकेट चैंपियंस के बीच खेला जायेगा। आयोजन सचिव परवेज आलम के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे एडवाइजरी बोर्ड प्रयागराज के सदस्य हरीश त्रिपाठी करेंगे।

chat bot
आपका साथी