याद किए गए मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर

कायस्थ पाठशाला न्यास के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर की जन्मतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 12:37 AM (IST)
याद किए गए मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर
याद किए गए मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर

जासं, प्रयागराज : कायस्थ पाठशाला न्यास के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर की जन्मतिथि पर आयोजनों की शुरुआत सोमवार से ही हो गई। केपी इंटर कालेज में हुए कार्यक्त्रम के दौरान मुंशी काली प्रसाद की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डा. दिनेश मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर बाल मेला का उद्घाटन किया। एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी। तुरंत बाद मुख्य अतिथि ने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण तथा छात्रों द्वारा लगाए गए स्टाल को भी देखा। समारोह की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि एसडी कौटिल्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में मुंशी काली प्रसाद की दानवीरता को सराहा। इस मौके पर उमेश खरे, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डा. सुधाप्रकाश, प्रदीप सिन्हा, सुदीप कुमार, राम कृष्ण शर्मा, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

प्राइस मनी क्त्रास कंट्री आज

कायस्थ पाठशाला न्यास प्रयागराज के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कुलभास्कर आश्रम पीजी कालेज की ओर से क्त्रास कंट्री दौड़ मंगलवार को सुबह बजे शुरू होगी। इसकी शुरुआत न्यास के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह हरी झडी दिखाकर करेंगे। इसमें सिर्फ कायस्थ पाठशाला न्यास की शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी शामिल होंगे। पीजी कालेज की प्रधानाचार्य डा. अर्चना सिन्हा ने बताया कि दौड़ में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 11,000 रुपये, दूसरे स्थान के विजेता को 7000 रुपये और तीसरे स्थान के लिए 5,000 रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजक सचिव डा. पवन कुमार पचौरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता मेडिकल कालेज चौराहे से शुरू होगी। धावक आनंद भवन, कैंट रोड, एमएनएनएआइटी चौराहा होते हुए लौटकर कुलभास्कर आश्रम पीजी कालेज परिसर में आएंगे।

chat bot
आपका साथी