राहत की बात, संगमनगरी में अब ढलान पर कोरोना, बाजार बंदी का दिखने लगा है सकारात्मक असर

कोरोना संक्रमण थमने के पीछे कांटेक्ट टेस्टिंग में तेजी और बाजार बंदी को कारण बताया जा रहा है। बीते सप्ताह से अब तक लगातार संक्रमितों के मिलने की संख्या कम ही होती गई और आसार जताए जा रहे हैं कि 10 मई के आसपास कोरोना का ग्राफ धरातल पर होगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:38 AM (IST)
राहत की बात, संगमनगरी में अब ढलान पर कोरोना, बाजार बंदी का दिखने लगा है सकारात्मक असर
कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से कोविड अस्पतालों में भी कुछ राहत पहुंची है

प्रयागराज, जेएनएन। कई दिनों की बाजार बंदी का असर कोरोना संक्रमण के फैलाव पर दिखने लगा है। नए संक्रमित केस कम मिल रहे हैं और अस्पतालों में मौतें भी कम हो गई हैं। बुधवार को सात लोगों की मौत हुई। जबकि नए संक्रमित 596 ही मिले। डिस्चार्ज 1749 लोग हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार धीमी पडऩे से कोविड अस्पतालों में भी कुछ राहत पहुंची है लेकिन संक्रमितों की मौत होना सभी के लिए दुखद है।

प्रयागराज के ट्रेजरी अफसर भी हो गए कोरोना संक्रमित

कोविड-19 के नोडल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज के ट्रेजरी अफसर, एजी ऑफिस के सीनियर एकाउंटेंट, रेलवे के डिप्टी चीफ कामर्शियल मैनेजर, इंजीनियर, स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षक संक्रमित हुए हैं। जिन 1749 लोगों को डिस्चार्ज किया गया उनमें 51 को कोविड अस्पतालों से और 1698 को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 11743 की कोविड जांच हुई।

कांटेक्ट टेस्टिंग में तेजी 

कोरोना संक्रमण थमने के पीछे कांटेक्ट टेस्टिंग में तेजी और बाजार बंदी को कारण बताया जा रहा है। बीते सप्ताह से अब तक लगातार संक्रमितों के मिलने की संख्या कम ही होती गई और आसार जताए जा रहे हैं कि 10 मई के आसपास कोरोना का ग्राफ धरातल पर होगा।

सतर्कता बरतने की जरूरत

कोविड-19 के नोडल अफसर डा. ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कामयाबी भी मिल रही है। मौत का सिलसिला धीमा जरूर हुआ है लेकिन रुका नहीं। इसलिए लोग कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बनाए रखें और घरों में रहते भी सुरक्षा मानकों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी