रिफाइंड और पामोलीन के दाम में गिरावट, सरसों तेल का रेट स्थित व वनस्पति घी में तेजी

रिफाइंड के थोक दाम (15 किलो टिन) में 110 रुपये और पामोलीन के थोक (15 लीटर टिन) रेट में 50 रुपये की गिरावट हुई। फुटकर में रिफाइंड की कीमत 158 रुपये लीटर पामोलीन का दाम 130 रुपये किलो था। वहीं अब रिफाइंड और पामोलीन की फुटकर कीमतों में गिरावट होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:19 PM (IST)
रिफाइंड और पामोलीन के दाम में गिरावट, सरसों तेल का रेट स्थित व वनस्पति घी में तेजी
रिफाइंड और पामोलीन का थोक दाम घटने से शीघ्र ही फुटकर रेट में भी कमी आएगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को रिफाइंड और पामोलीन की कीमतों में गिरावट हुई है। वहीं सरसों तेल का दाम स्थिर रहा लेकिन वनस्पति घी की कीमत में तेजी आई है। रिफाइंड और पामोलीन के थोक दाम में कमी होने से फुटकर कीमतों पर भी असर पड़ना तय है। रिफाइंड व पामोलीन के दाम में कमी होने से निश्चित ही आम लोगों को राहत होगी।

जानें थोक में क्‍या है रेट

रिफाइंड के थोक दाम (15 किलो टिन) में 110 रुपये और पामोलीन के थोक (15 लीटर टिन) रेट में 50 रुपये की गिरावट हुई। रिफाइंड का दाम (15 लीटर टिन) घटकर 2150 रुपये और पामोलीन का रेट (15 किलो टिन) गिरकर 2000 रुपये हो गया है। सरसों तेल का मूल्य (15 किलो टिन) 2850 रुपये रहा।

खाद्य तेलों का जानें फुटकर रेट

आइए जानें खाद्य तेलों का फुटकर रेट क्‍या है। फुटकर में सरसों तेल का दाम 180 रुपये किलो, रिफाइंड की कीमत 158 रुपये लीटर और पामोलीन का दाम 130 रुपये किलो था। वहीं अब रिफाइंड और पामोलीन की फुटकर कीमतों में गिरावट होगी। पिछले दिनों सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टिन) फिर 2800 रुपये से चढ़कर 2850 रुपये हो गया था। आयात शुल्क में गिरावट होने से पामोलिन के दाम में सौ रुपये की थोक (15 किलो टिन) में कमी होने से 2050 रुपये हो गया था। रिफाइंड का दाम (15 लीटर टिन) 2260 रुपये टिन था।

चीनी का फुटकर रेट 40 रुपये

पिछले सप्ताह के शनिवार को सरसों तेल का थोक (15 किलो टिन) रेट 2800 रुपये हो गया था, जो बाद में बढ़ गया था। वहीं, वनस्पति घी की थोक कीमत (15 किलो टिन) में लगभग 100 रुपये की वृद्धि हुई थी। वनस्पति घी का का थोक रेट (15 किलो टिन) 1900 रुपये हो गया था। अब वनस्पति घी का रेट बढ़कर दो हजार रुपये हो गया है। चीनी का फुटकर रेट 40 रुपये किलो है।

आटा, मैदा, सूजी, दाल की कीमतें स्थिर

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि आटा, मैदा, सूजी, दाल की कीमतें स्थिर हैं।

chat bot
आपका साथी