Coronavirus : राहत की खबर, 67 फीसद से अधिक पहुंची मरीजों की रिकवरी रेट Prayagraj News

यदि आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 67 फीसद से अधिक है। पिछले 15 दिनों में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:48 PM (IST)
Coronavirus : राहत की खबर, 67 फीसद से अधिक पहुंची मरीजों की रिकवरी रेट Prayagraj News
Coronavirus : राहत की खबर, 67 फीसद से अधिक पहुंची मरीजों की रिकवरी रेट Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से निगेटिव हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक होकर अपने घर परिवार के बीच में जा रहे हैं, और सामान्य जन की भांति जीवन जी रहे हैं। यदि आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 67 फीसद से अधिक है। पिछले 15 दिनों में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजों की वृद्धि औसत कम हुई है।

नवजात से वृद्ध तक हुए ठीक

कोरोना मरीजों से ठीक होने वालों में नवजात से 85 साल की उम्र के मरीज भी पूरी तरह से ठीक हो गए। दिवंगत इंजीनियर की पत्नी के शरीर में वायरल लोड अधिक होने के कारण उनकी रिपोर्ट पांच बार पॉजिटिव आई लेकिन छठवीं रिपोर्ट में वह भी निगेटिव हुईं। यह अच्छी खबर रही।

जिले में मरीजों की स्थिति

96 मरीज टोटल मिले हैं पॉजिटिव

64 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर गए घर

03 कोरोना संक्रमितों की गई जान

29 एक्टिव केस हैं जनपद में।

11 मरीज कोटवा सीएचसी में हैं भर्ती

कब कितने ठीक हुए मरीज

17 अप्रैल : पहला मरीज ठीक हुआ।

09 मई : तीन मरीज डिस्चार्ज

14 मई : पांच मरीज हुए स्वस्थ

17 मई : तीन मरीज निगेटिव

18 मई : एक मरीज स्वस्थ

21 मई : एक की रिपोर्ट निगेटिव

22 मई : एक मरीज डिस्चार्ज

23 मई : नौ मरीज ठीक हुए

24 मई : सात मरीज घर गए

25 मई : पांच मरीज ठीक हुए

27 मई : सात मरीज निगेटिव हुए

28 मई : सात पॉजिटिव निगेटिव हुए

29 मई : 15 मरीज ठीक हुए

31 मई : दो पॉजिटिव ठीक हुए

01जून : तीन पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव

जिले में तेजी ठीक हो रहे हैं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज

कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि जनपद में कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अभी तक करीब 67 फीसद मरीज रिकवर्ड होकर घर जा चुके हैं। यदि यही स्थिति रही तो जल्द ही प्रयागराज कोरोना मुक्त हो सकता है। सभी अपनी सेहत का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी