प्रतापगढ़ में गेहूं की खरीद में टूटा दो साल का रिकार्ड, 32 हजार मीट्रिक टन की हो चुकी है खरीद

देखा जाए तो वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 44 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 17 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। वर्ष 2019-20 में लक्ष्य 45 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 31 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 05:02 PM (IST)
प्रतापगढ़ में गेहूं की खरीद में टूटा दो साल का रिकार्ड, 32 हजार मीट्रिक टन की हो चुकी है खरीद
2021-22 में शासन से गेहूं की खरीद का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले मेें जैसे-जैसे गेहूं की खरीद की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखी जा रही है। हालांकि किसानों को टोकन के जरिए निर्धारित दिन में बुलाकर गेहूं की खरीद किए जाने का आश्वासन केंद्र प्रभारी दे रहे हैं। फिलहाल जिले में अब तक हुई गेहूं की खरीद से पिछले दो साल का रिकार्ड टूट गया है। खरीद प्रक्रिया के अंतिम दिन तक 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद होने का दावा अफसर कर रहे हैं।

एक अप्रैल से शुरू हुई है गेहूं की खरीद

जिले में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू है। करीब 50 केंद्रों पर खरीद हो रही है। खाद्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले भर में 32 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसमें 10 हजार 500 किसानों ने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर विक्रय किया है। देखा जाए तो वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 44 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 17 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। वर्ष 2019-20 में लक्ष्य 45 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 31 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। जबकि 2021-22 में शासन से गेहूं की खरीद का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, अभी तक 32 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

15 जून तक होगी खरीद

अभी खरीद की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। इसमें 11 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में खरीद का आंकड़ा 50 हजार मीट्रिक टन के पार होने के आसार हैं। जिस तरह से गेहूं की खरीद हो रही है कि उस हिसाब से दो साल का रिकार्ड टूट गया है। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक जो गेहूं की खरीद हुई है, उससे दो साल का रिकार्ड टूट गया है।

chat bot
आपका साथी