रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू, एबीआइसी और अग्रसेन अकादमी होंगी आमने-सामने

आयोजन सचिव ऐश्वर्य टंडन ने बताया कि पहले दिन एबीआईसी व अग्रसेन अकादमी के बीच और एसजेसी व टीपीएस के बीच मैच खेला जाएगा। जिला फुटबाल संघ ने डॉ. अजय शंकर पांडेय को प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 01:06 PM (IST)
रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू, एबीआइसी और अग्रसेन अकादमी होंगी आमने-सामने
पहले दिन एबीआईसी व अग्रसेन अकादमी के बीच और एसजेसी व टीपीएस के बीच टक्‍कर होगी।

प्रयागराज,जेएनएन। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में त्रिवेणीपुरम फुटबाल अकादमी और अग्रसेन फुटबाल अकादमी द्वारा रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता गुरुवार से त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर आयोजित की जाएगी।

आयोजन सचिव ऐश्वर्य टंडन ने बताया कि पहले दिन एबीआईसी व अग्रसेन अकादमी के बीच और एसजेसी व टीपीएस के बीच मैच खेला जाएगा। जिला फुटबाल संघ ने डॉ. अजय शंकर पांडेय को प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। टूर्नामेंट से पहले बुधवार को त्रिवेणीपुरम और अग्रसेन अकादमी के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। अग्रसेन अकादमी 4-0 से विजयी रही। गुरुवार को उद्घाटन मुकाबले में अग्रसेन कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र मुख्य अतिथि एवं वरुण यादव, संतोष यादव, विजय राय विशिष्ट अतिथि होंगे।

शाहिद खान स्मृति टी-20 क्रिकेट 30 से

  स्वर्गीय शाहिद खान (एडवोकेट) स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 30 जनवरी से गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड पर शुरू होगी। प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है। प्रतियोगिता में सिर्फ अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट के कर्मचारी खेलेंगे। आयोजन सचिव सैफ अहमद के अनुसार पहले दिन एचआरएस का मुकाबला एडवोकेट एसोसिएशन से एवं जेएसपीएस का मुकाबला एचसी अचीवर से होगा। फाइनल मुकाबला सात मार्च को होगा।

शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी करेली के मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि शहर दक्षिण के पूर्व सपा विधायक हाजी परवेज़ अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एकेडमी के बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एकेडमी के निदेशक व वरिष्ठ समाजसेवी शाहिद कमाल खान (बब्लू) ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। शाहिद कमाल ने सभी मेहमानों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में एकेडमी के कोच मो. जावेद, मो. आरिफ, मेराज अजीज, अकील अहमद, मो. आरिफ, इमरान अंसारी, दिलनवाज अहमद, शाह मो. राशिद और अफजाल अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी