Rajju Bhaiya State University जल्द लेगा परीक्षा पर फैसला, शासन की गाइडलाइन का इंतजार

राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक होगी। कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में छात्रों को परीक्षा देनी होगी। जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी पृरी कर लेगा। इसके बाद कोई निर्देश जारी किया जा सकेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 08:26 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 01:45 PM (IST)
Rajju Bhaiya State University जल्द लेगा परीक्षा पर फैसला, शासन की गाइडलाइन का इंतजार
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्‍जू भइया राज्‍य विश्‍वविद्यालय में परीक्षा संपन्‍न कराने के लिए कवायद जारी है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय भी जल्द परीक्षा को लेकर अहम फैसला लेगा। हालांकि, अभी विश्‍वविद्यालय प्रशासन को शासन की तरफ से मिलने वाले गाइडलाइन का इंतजार है। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। हालांकिे विलंब के कारण नया सत्र भी प्रभावित होने का संकट है।

स्‍नातक और परास्‍नातक अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्‍टर की परीक्षा होगी

शासन की तरफ से फिलहाल केवल स्नातक अंतिम वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराए जाने की तैयारी चल रही है। बाकी सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। जो परीक्षाएं कराई जानी हैं, वह अगस्त के दूसरे सप्ताह तक कराई जानी है। इसके बाद 31 अगस्त तक परिणाम भी करने की तैयारी चल रही है।

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक होगी। कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में छात्रों को परीक्षा देनी होगी। जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी पृरी कर लेगा। इसके बाद कोई निर्देश जारी किया जा सकेगा।

13 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा

प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंगलवार को सभी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें यह कहा गया कि 13 सितंबर से नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद समय से पाठ्यक्रम पूरा करना भी विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम में कटौती करके सत्र नियमित करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी