राजस्थान के बैग ने नरेंद्र गिरि की मौत में जोड़ा नया एंगल

आनंद गिरि भी राजस्थान के निवासी हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:34 PM (IST)
राजस्थान के बैग ने नरेंद्र गिरि की मौत में जोड़ा नया एंगल
राजस्थान के बैग ने नरेंद्र गिरि की मौत में जोड़ा नया एंगल

राजस्थान के बैग ने नरेंद्र गिरि की मौत में जोड़ा नया एंगल

जासं, प्रयागराज : श्री मठ बाघम्बरी के जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत हुई है, अब वहां से एक बैग मिला है। इस बैग ने मामले में नया एंगल जोड़ दिया है। विशेष जांच दल (एसआइटी) के एक अधिकारी ने कहा कि पीले रंग के बैग पर बाबा स्वीट लिखा हुआ है। इस नाम की दुकान राजस्थान के अलवर में स्थित है। दुकान कलाकंद मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि बैग में मिठाई का कोई डिब्बा नहीं था। अब यह पता लगाया जा रहा है कि बैग कौन लाया था और उसमें सिर्फ मिठाई थी या कुछ और। बैग नया लग रहा है, जिसके आधार पर माना जा रह है कि हाल ही में कोई अलवर से आया था। वह व्यक्ति महंत से भी मिला था। यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उस व्यक्ति का आरोपित आनंद गिरि से कोई संबंध है या नहीं। गुरु को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नैनी जेल में बंद आनंद गिरि भी राजस्थान के भीलवाड़ा के मूल निवासी हैं। हालांकि मठ में मौजूद महंत के शिष्य और सेवादारों ने पूछताछ में बताया है कि हाल-फिलहाल में राजस्थान से कोई आया था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। महंत के सुरक्षाकर्मियों ने भी आगंतुकों के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी