Railway News NCR: 130 किमी की रफ्तार से चल रहीं 224 ट्रेनें, DRM प्रयागराज ने गिनाई उपलब्धियां

मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 से ज्यादा बार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालनता 90 प्रतिशत अथवा उससे अधिक हासिल की गई। यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 02:27 PM (IST)
Railway News NCR: 130 किमी की रफ्तार से चल रहीं 224 ट्रेनें, DRM प्रयागराज ने गिनाई उपलब्धियां
प्रयागराज मंडल में करीब 224 ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा है

प्रयागराज, जागरण संवाददाता।  प्रयागराज मंडल में करीब तीन सौ यात्री रेल गाड़ियां चल रही हैं। इनमें से 224 ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा है। यह भारतीय रेल के किसी भी अन्य मंडल की तुलना में बहुत अधिक है। मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने सोमवार को संकल्प सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 से ज्यादा बार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालनता 90 प्रतिशत अथवा उससे अधिक हासिल की गई। यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

सबसे व्यस्त मार्ग मगर संरक्षा का काम बेहतर

डीआरएम ने बताया कि सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद संरक्षा की दिशा में बेहतर काम हुआ। इस तिमाही में कोई हादसा नहीं हुआ। अप्रैल से सितंबर तक यात्री ट्रेनों से 392 करोड़ और माल लदान से 284 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में अर्जित 292 करोड़ की तुलना में 145 फीसद ज्यादा है। कुल 11 गाड़ियों को डीजल से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में बदला गया। बताया कि कोविड के कारण एनएसजी-2 और एनएसजी-3 जंक्शनों पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये कर दिया गया।मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। रिटायरिंग रूम भी खेाल दिए गए हैं। एक सवाल के जवाब में बताया कि स्टेशनों पर डिस्पोजल बेडरोल 150 से 300 रुपये में मिल रहा है। ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा। उन्होंने खाद्य पदार्थ से आय, टीकाकरण अभियान, स्क्रैप निस्तारण आदि से संबंधित उपलब्धियां भी गिनाईं।

खास बातें

- 266 खोए बच्चों को उनके स्वजनों से मिलाया गया।

- 18872 अकेली महिला यात्रियों की सहायता की गई।

- 26 लोग रेलवे टिकट की दलाली में पकड़े गए।

- 724 अवैध वेंडर पकड़े गए।

- 21 लेवल क्रासिंगों को किया गया बंद।

- 16 लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण किया गया।

- 2189835 यूनिट बिजली सोलर प्लांट से किया गया उत्पादन।

- 08 महिला टीमें मेरी सहेली अभियान के तहत गठित।

यार्ड में बदलाव लाने को भेजा गया है प्रस्ताव

प्रयागराज जंक्शन यार्ड में बदलाव लाने के सवाल पर डीआरएम ने बताया कि यह बहुत कठिन है। लेकिन, प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। ट्रेनों का डायवर्जन किस तरह किया जाए, इस पर विचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी