ट्रैक से निकले पीएससी स्लीपर का रेलवे सदुपयोग कर रहा है, इससे बन रही पटरी किनारे की दीवार Prayagraj News

रेलवे ट्रैक से निकले बेकार पीएससी स्‍लीपरों से प्रयागराज के सूबेदारगंज में रेल पटरियों के किनारे की दीवार बनाई गई है। इससे रेल हादसों को रोका जा सकेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:33 AM (IST)
ट्रैक से निकले पीएससी स्लीपर का रेलवे सदुपयोग कर रहा है, इससे बन रही पटरी किनारे की दीवार Prayagraj News
ट्रैक से निकले पीएससी स्लीपर का रेलवे सदुपयोग कर रहा है, इससे बन रही पटरी किनारे की दीवार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे ट्रैक से निकले प्री स्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) स्लीपर से रेलवे अब दीवार बनाएगा। ऐसा करके इन स्लीपरों का सदुपयोग किया जाएगा। पीएससी स्‍लीपर से पटरी किनारे बनने वाली इस दीवार से सुरक्षा भी रहेगी और हादसे होने की संभावना भी कम हो जाएगी। सूबेदारगंज स्टेशन के आसपास इससे दीवार का निर्माण भी किया जा चुका है।

ट्रैक के नवीनीकरण के दौरान स्लीपर निकाले गए

दरअसल ट्रैक के नवीनीकरण के दौरान बड़ी मात्रा में अनुपयोगी स्लीपर निकाले गए हैं। वह जहां तहां पड़े थे, अब पटरियों के किनारे दीवार बनाने के लिए इन स्लीपर का उपयोग होगा। इसके अलावा ट्रैक के किनारे खाली भूमि पर सोलर पार्क पीपीपी योजना के तहत लगवाए जाएंगे। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संरक्षा, लोङ्क्षडग और ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक करने को लेकर जीएम राजीव चौधरी ने समीक्षा बैठक में यह बातें कहीं।

जीएम राजीव चौधरी ने कहा

जीएम राजीव चौधरी ने कहा कि रेलवे की जमीनों का सदुपयोग किया जाएगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने को तकनीकी एवं अन्य सहायता के लिए अपर महाप्रबंधक रंजन यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाए। जीएम न लोडिंग दोगुना करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज जंक्शन पर की गई सफाई

रेल परिसर को साफ रखने के उद्देश्य से प्रयागराज जंक्शन पर स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। डीआरएम अमिताभ के निर्देशन में इस सप्ताह रेलवे की टीम लाइनों और प्लेटफार्मों की विशेष सफाई करेगी। अभियान 16 अगस्त तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी