Rail Passengers Convenience: कई पैसेंजर गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर एक अक्टूबर से दौड़ेंगी, जानें और डिटेल

Rail Passengers Convenience गाड़ी संख्या 04381 प्रयागराज संगम स्टेशन से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। प्रतापगढ़ सुल्तानपुर होते हुए दोपहर में 12 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04382 शाम को 5.45 बजे फैजाबाद से रवाना होगी। रात में 11.30 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन पर आएगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:27 AM (IST)
Rail Passengers Convenience: कई पैसेंजर गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर एक अक्टूबर से दौड़ेंगी, जानें और डिटेल
प्रयागराज से जौनपुर और फैजाबाद के लिए पहली अक्‍टूबर से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पेसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। जल्‍द ही उन्‍हें पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने की सुविधा मिलने वाली है। कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने पर रेलवे पैसेंजर गाड़ियों को धीरे-धीरे पटरी पर उतार रहा है। एक अक्टूबर से प्रयागराज से फैजाबाद जाने वाली, प्रयागराज से जौनपुर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी का संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल ये गाडि़यां स्पेशल के रूप में चलेगी।

प्रयागराज से फैजाबाद के लिए एक अक्‍टूबर से ट्रेन

गाड़ी संख्या 04381 प्रयागराज संगम स्टेशन से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए दोपहर में 12 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04382 शाम को 5.45 बजे फैजाबाद से रवाना होगी। रात में 11.30 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन पर आएगी।

जौनपुर के‍े लिए भी प्रयागराज संगम स्‍टेशन से सुबह मिलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 04383 प्रयागराज संगम स्टेशन से सुबह 7.30 बजे रवाना होगी। दोपहर में 12.10 बजे जौनपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 54376 जौनपुर से शाम को 5.35 बजे चलेगी। रात में 9.30 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन पर आएगी। गाड़ी संख्या 04245 प्रयागराज संगम स्टेशन से 4.40 बजे चलेगी। जौनपुर में 10.10 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04246 जौनपुर से सुबह 6.45 बजे चलेगी। सुबह 11 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन पर आएगी।

प्रयागराज संगम स्‍टेशन अधीक्षक ने कहा- अनारक्षित श्रेणी की तीन ट्रेनों की सुविधा

प्रयागराज संगम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एएम पाठक ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी की तीन ट्रेनें एक अक्टूबर से चलेंगी। इससे फैजाबाद और जौनपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

आज से प्रयागराज-उधमपुर में लगेगा अतिरिक्त एसी कोच

प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस में एसी कोच में भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे बोर्ड ने इसमें एक अतिरक्त तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04131/04132 में सप्ताह में दो दिन एसी अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। प्रयागराज से उधमपुर जाने वाली गाड़ी में 25 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। उधमपुर से आने वाली ट्रेन में 26 सितंबर से लेकर एक दिसंबर तक एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा जाएगा। उत्तरा मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी