प्रयागराज में पोलिंग बूथ के बाहर युवक को गोली मारने में सात नामजद, आरोपितों की तलाश में दबिश

थाना प्रभारी भुवनेश चौबे का कहना है कि बाइक में तोडफ़ोड़ और आगजनी की बात सामने नहीं आई है। आफताब को गोली मारने के मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:25 PM (IST)
प्रयागराज में पोलिंग बूथ के बाहर युवक को गोली मारने में सात नामजद, आरोपितों की तलाश में दबिश
प्रत्याशी के समर्थक को गोली मारने के मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

प्रयागराज,जेएनएन। जिले के यमुनापार में घूरपुर थाना क्षेत्र के चक घनश्यामदास (नई बाजार कर्मा) स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ के बाहर गुरुवार देर शाम एक प्रत्याशी के समर्थक को गोली मारने के मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें प्रधान पद के एक उम्मीदवार के दो भाई भी शामिल हैं। पुलिस सभी की तलाश में दबिश दे रही है। उधर, दूसरे पक्ष द्वारा आरोपित की बाइक में तोडफ़ोड़ करने और आग लगाने की भी बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस इससे इन्कार कर रही है।

यह थी घटना

चक घनश्यामदास (नई बाजार कर्मा) गांव निवासी आफताब अहमद को गुरुवार देर शाम गांव स्थित पोलिंग बूथ के बाहर पेट में गोली मार दी गई थी। विवाद की वजह फर्जी वोटिंग बताया जा रहा था। देर रात आफताब के भाई जावेद ने पुलिस को तहरीर देकर प्रधान पद के उम्मीदवार अख्तर के भाई एकलाख, इस्माइल समेत सात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, आरोपित एकलाख की बाइक में भी दूसरे पक्ष द्वारा तोडफ़ोड़ करने और आग लगाने की बात कही गई।

सात हुए नामजद

थाना प्रभारी भुवनेश चौबे का कहना है कि बाइक में तोडफ़ोड़ और आगजनी की बात सामने नहीं आई है। आफताब को गोली मारने के मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी