राहुल गांधी प्रयागराज के स्‍वराज भवन में प्रीतिभोज में हुए शामिल, फिर रवाना हो गए वाराणसी

राहुल गांधी कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डा. मधु चंद्रा के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। यह समारोह स्वराज भवन के पिछले हिस्से में ही आयोजित किया गया है। डा. चंद्रा का आवास भवन के इसी हिस्से में है। राहुल गांधी रात 8.10 बजे वाराणसी निकल जाएंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:38 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:49 PM (IST)
राहुल गांधी प्रयागराज के स्‍वराज भवन में प्रीतिभोज में हुए शामिल, फिर रवाना हो गए वाराणसी
कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का प्रयागराज आगमन हो चुका है। स्‍वराज भवन में तैनात पुलिसकर्मी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रविवार को प्रयागराज आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। फूल-मालाओं से राहुल गांधी का स्‍वागत कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्‍व में किया गया। राहुल गांधी यहां कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की सीईओ डा. मधु चंद्रा के यहां वैवाहिक (प्रीतिभोज) समारोह में शामिल होने पहुंचे। कुछ घंटे प्रयागराज में बिताने और समारोह में पकवानों का स्वाद लेकर राहुल गांधी रात में वाराणसी रवाना हो गए।

शाम को चार्टर्ड प्‍लेन से राहुल प्रयागराज पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार की शाम चार बजे चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्‍वागत में कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य परिषद के सदस्‍य व वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी आदि ने राहुल गांधी का भव्‍य स्‍वागत किया। इसके बाद राहुल ने प्रमोद तिवारी का हाथ पकड़ा और अपने साथ कार में बैठा लिया। एयरपोर्ट से राहुल कार से आनंद भवन के बगल स्थित स्वराज भवन में पहुंचे। राहुल स्‍वराज भवन में कुछ देर विश्राम करेंगे। उम्‍मीद जताई जा रही है कि स्‍वराज भवन में वह पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं।

कमला नेहरू अस्‍पताल की सीईओ के यहां है वैवाहिक समारोह

इसके बाद कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डा. मधु चंद्रा के यहां होने वाले वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह स्वराज भवन के पिछले हिस्से में ही आयोजित किया गया है। डा. चंद्रा का आवास भवन के इसी हिस्से में है। समारोह में शामिल होने के बाद राहुल रात 8.10 बजे वाराणसी निकल जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

व्यंजन चखे और फिर रात 9:30 बजे वाराणसी रवाना

राहुल गांधी ने सियासत को दरकिनार कर रिश्तों को तरजीहदी। वह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव अथवा प्रदेश व केंद्र सरकार के कामकाज के किसी भी मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोले। भोजन का आनंद लिया, लोगों से मिले-जुले, फोटो खिंचाई और फिर रात करीब साढ़े नौ बजे सबको नमस्ते बुलाकर वाराणसी रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी