हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 9756 सदस्यों की अनंतिम मतदाता सूची जारी

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी ने अनंतिम मतदाता सूची जारी करके आपत्ति मांगी है। सूची पर 27 अक्टूबर से आपत्ति ली जाएगी। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:10 AM (IST)
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 9756 सदस्यों की अनंतिम मतदाता सूची जारी
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी ने अनंतिम मतदाता सूची जारी करके आपत्ति मांगी है।

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी ने अनंतिम मतदाता सूची जारी करके आपत्ति मांगी है। सूची पर 27 अक्टूबर से आपत्ति ली जाएगी। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी टीम के सदस्य महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 9756 मतदाताओं की सूची जारी की गई है। इसमें आजीवन सदस्य 80 वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। आजीवन सदस्य महिला 546 व आजीवन सदस्य सहित सामान्य सदस्यों की संख्या 9130 है।

अपर नगर आयुक्त ने पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटाने को मांगी पुलिस सहायता

वहीं, दूसरी तरफ एल्डर कमेटी द्वारा पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने के कोर्ट के आदेश का पालन करने के नगर आयुक्त को लिखे पत्र पर भी कार्रवाई की गई है। अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज ने एसएसपी व अपर सिटी मजिस्ट्रेट नगर को पत्र लिखकर 27 अक्टूबर की रात 10 बजे से पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटाने के अभियान में अधिकारी सहित पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। हाई कोर्ट ने संतोष कुमार मिश्र व अन्य की जनहित याचिका पर न्यायालय परिसर व प्रयागराज की सीमा के भीतर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर पोस्टर, बैनर व होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री लगाने पर रोक लगाई है। इसका सभी संभावित उम्मीदवारों से पालन करने की कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह ने अपील की है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले वार्षिक आम सभा के दौरान एल्डर कमेटी और बार एसोसिएशन के निर्वतमान पदाधिकारियों के बीच टकराव हो गया था। बाद में दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज करा दी थी।

आज शपथ लेंगे अपर न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान

प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट के नवनियुक्त अपर न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान 27 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में साढ़े नौ बजे सुबह संपन्न होगा। समारोह में सभी न्यायमूर्तिगण भी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी