राहत की खबर, आलू और प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों में गिरावट, जानें प्रयागराज में सब्जियों के दाम

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि मंडी में आवक अधिक होने के कारण आलू और प्याज को छोड़कर अन्य सब्जियों का रेट घट गया है। दामों में और गिरावट होने के आसार हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:56 AM (IST)
राहत की खबर, आलू और प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों में गिरावट, जानें प्रयागराज में सब्जियों के दाम
आलू और प्‍याज के अलावा सभी सब्जियों की कीमत कम हो गई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। राहत की खबर है। रसोई का सब्जियों ने बजट बिगाड़ दिया था। हालांकि अब रेट में कमी आई है। रविवार को मंडी में सब्जियों की आवक अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम में सौ से दो सौ रुपये क्विंटल की कमी हुई। हालांकि आलू और प्याज के रेट स्थिर हैं। दशहरा पर्व के कारण दो-तीन दिनों तक मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई थी। इसकी वजह से सब्जियों के रेट बढ़ गए थे। नवरात्र, दशहरा और दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त होने पर रविवार को सब्जियों की आवक करीब डेढ़-दो गुना तक अधिक हो गई।

सब्जियों के फुटकर रेट में भी होगी कमी

सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण टमाटर, भिंडी, करैला, नेनुआ, अरुवी, लौकी, कद्दू, पालक, गोभी समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में एक से दो रुपये किलो की कमी हुई। इससे फुटकर रेट में भी कमी होने के आसार हैं। बता दें शुक्रवार को भी मुंडेरा मंडी में प्याज का थोक रेट 40 रुपये, टमाटर का थोक रेट 50 रुपये, आलू का रेट 15 रुपये किलो, नेनुआ और करैला का दाम 20 रुपये किलो, भिंडी का रेट 15-16 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये और गाजर 60 रुपये किलो था। उसके तीन दिन पहले यानी मंगलवार को गोला आलू का दाम 10 रुपये, जी-फोर आलू की कीमत 17 रुपये, टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो था।

सब्जियों के पिछले सप्‍ताह ये थे रेट

पिछले सप्ताह में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो, कद्दू, नेनुआ, लौकी की कीमतें 10 से लेकर 12-13 रुपये किलो हो गई थी। वहीं, फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, अरुवी 20 रुपये, लौकी 10 से 20, आलू 20 रुपये किलो बिक रही है।

थोक सब्‍जी व्‍यापारी नेता बोले- सब्जियों की मंडी में आवक बढ़ी

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि मंडी में आवक अधिक होने के कारण आलू और प्याज को छोड़कर अन्य सब्जियों का रेट घट गया है। दामों में और गिरावट होने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी