फलों के भाव में तेजी तो सब्जियों के दाम में गिरावट, जानें प्रयागराज की मंडियों में क्‍या है रेट

मंडी में सब्जियों की बिक्री में पहले की तुलना में करीब 25-30 फीसद तक की गिरावट हुई है। हरी सब्जियों की कीमतें एक-दो रुपये तक और गिर गई हैं। कद्दू लौकी नेनुआ परवल भिंडी करैला के दामों में गिरावट हुई है। वहीं नवरात्र के चलते फलों के दाम बढ़े हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 02:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 02:38 PM (IST)
फलों के भाव में तेजी तो सब्जियों के दाम में गिरावट, जानें प्रयागराज की मंडियों में क्‍या है रेट
कोरोना वायरस के चलते भले सब्जियों की कीमत गिरी हो लेकिन नवरात्र के चलते फल के दाम चढ़े हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। नवरात्र और कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण मंडी में सब्जियों की बिक्री में भले तेजी से गिरावट हुई है। लेकिन, फलों के दामों में मंगलवार को अचानक तेजी आ गई है। तरबूज, खरबूज और खीरा के दाम में दो से चार रुपये की वृद्धि हो गई है। जबकि ककड़ी की कीमत एक रुपये प्रति पीस बढ़ गई है।

सोमवार तक खरबूज का रेट 18-19, तरबूज का दाम 12-13 और खीरा का मूल्य चार-पांच रुपये किलो था। मंगलवार को तरबूज बढ़कर 14-15, खरबूज चढ़कर 20-22 रुपये और खीरा तेज होकर आठ-नौ रुपये किलो हो गया। इससे फुटकर दाम में भी तेजी के आसार हैं। बहरहाल, सोमवार को तरबूज 20 रुपये किलो, खरबूज 30 से 40 और खीरा 15-20 रुपये किलो था।

सब्जियों की कीमत में नरमी

मंडी में सब्जियों की बिक्री में पहले की तुलना में करीब 25-30 फीसद तक की गिरावट हुई है। इससे हरी सब्जियों की कीमतें एक-दो रुपये तक और गिर गई हैं। कद्दू, लौकी, नेनुआ, परवल, भिंडी, करैला के दामों में गिरावट हुई है। टमाटर का रेट 14-15 रुपये, प्याज का दाम 12-14 रुपये और आलू का रेट 10 से 12 रुपये किलो है। गोला आलू 10 और जी-फोर 12 रुपये किलो बिकी। हालांकि, 10 दिन पहले तक आलू सात-आठ रुपये किलो था।

कछारी क्षेत्रों से आ रहीं सब्जियां, खीरा, ककड़ी और तरबूज

मंडी में इन दिनों यमुनापार, गंगापार, कछारी क्षेत्रों के अलावा कौशांबी, फतेहपुर, खागा आदि जिलों से भी सब्जियां, तरबूज, खरबूज, खीरा-ककड़ी आ रही हैं। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि फल वाले आइटमों की कीमतों में वृद्धि हुई है। सब्जियों की कीमतें वैसे ही हैं।

chat bot
आपका साथी