प्रयागराज में पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ के घर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, सेहत पूछी, परिवार से मिले

पूर्व राज्यपाल ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हमारे पुराने राजनीतिक सहयोगी रहे हैं। हम लोगों ने मिलकर बहुत काम किया है। उनके प्रयागराज आगमन की सूचना मिली तो मैैंने अनुरोध किया कि 10 मिनट रुककर मेरे साथ चाय पिएं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:00 AM (IST)
प्रयागराज में पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ के घर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, सेहत पूछी, परिवार से मिले
राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत तमाम गणमान्य थे मौजूद, करीब 20 मिनट तक चला संवाद

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। दिल्ली रवानगी से पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शनिवार शाम पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी से उनके सिविल लाइंस स्थित निवास पर मुलाकात की। स्वास्थ्य का हाल जाना और सेहत संबंधी टिप्स दी, कहा कसरत जरूर किया करें। करीब 20 मिनट की मुलाकात के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश एमएन भंडारी भी मौजूद रहे।

मुलाकात का अनुरोध किया राष्ट्रपति ने स्वीकार

राष्ट्रपति शाम 4:35 बजे पूर्व राज्यपाल के निवास पर पहुंचे और 4:55 बजे बाहर निकले। उनके जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हमारे पुराने राजनीतिक सहयोगी रहे हैं। हम लोगों ने मिलकर बहुत काम किया है। उनके प्रयागराज आगमन की सूचना मिली तो मैैंने अनुरोध किया कि 10 मिनट रुककर मेरे साथ चाय पिएं। उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया और आए। कोई भी औपचारिक वार्ता नहीं हुई। सिर्फ मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली, हमेशा स्वस्थ रहने के लिए मुझे नियमित रूप से कसरत का भी सुझाव दे गए। पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहने के दौरान कांफ्रेंस में बात होती थी लेकिन हम राजनीतिक चर्चा परिचर्चा नहीं करते थे। आज पुत्र नीरज और बहू कविता से भी उनका परिचय हुआ। मैैंने उन्हें अपनी चार पुस्तकें उन्मुक्त, शब्द भ्रमण, मैैं प्रेम हूं, तथा निर्मल दोहे भेंट की, साथ ही आराधना व गीतांजलि गीत की सीडी भी सौंपी। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन की बेकरी में बनी कुकीज भेंट की। साथ ही निवास में बने दुर्गा मां के मंदिर के आगे शीश नवाया। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, शिवेंद्र मिश्र भी केशरीनाथ के आवास पर थे।

ढोकले का लिया स्वाद

पूर्व राज्यपाल के निवास पर राष्ट्रपति तथा अन्य अतिथियों के लिए कटलेट, ढोकला, रोस्टेड काजू, रोस्टेड बादाम, वेजिटेबल टिक्का, फ्रेश कार्न, पनीर टिक्का, अंजीर बर्फी, ग्रीन टी और काफी का इंतजाम था। राष्ट्रपति ने ढोकले का स्वाद लिया। केशरीनाथ ने कहा, यह मुलाकात यादगार रहेगी।

chat bot
आपका साथी