Medical College Pratapgarh में तैयारियां पूरी, अब एनएमसी की टीम के आने का इंतजार

मेडिकल कालेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। अभी इसे केजीएमयू से संबद्ध किया गया है। बाद में अटल चिकित्सा विवि से संबद्ध होगा। कई बार पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण का कार्यक्रम आया पर अब तक न हो सका। सड़क एनएच को बनानी है अब तक नहीं बनी

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:00 AM (IST)
Medical College Pratapgarh में तैयारियां पूरी, अब एनएमसी की टीम के आने का इंतजार
मेडिकल कालेज में शुरू होगा 100 सींटों पर प्रवेश, दो अरब तेरह करोड़ से निर्माण

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। जनपद में सदर क्षेत्र के पूरे केशवराय में बनकर तैयार राजकीय मेडिकल कालेज में शैक्षिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है। निर्माण पूरा हो गया है। केवल एनएमसी की टीम आकर देखकर ओके करे और कालेज शुरू हो।

मेडिकल कालेज से बढ़ी जनपद की गरिमा

केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ को 213 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज की सौगात दी है। इसके बन जाने से जिले की गरिमा बढ़ी है। जब इसे मंजूरी मिली तो कालेज व अस्पताल एक ही जगह बनने थे। एक जगह पूरी जमीन नहीं मिली। इस कारण कालेज व अस्पताल में चार किमी का अंतर आ गया। एक पूरे केशवराय गांव में चला गया, दूसरा हिस्सा शहर में बन रहा है। पूरे केशव राय गांव में कालेज वाला हिस्सा बन गया है। प्रशासनिक भवन, डिजिटल क्लास रूम, अंदर की सड़कें बन चुकी हैं। बिजली की लाइन खींची जा चुकी है। दूसरे हिस्सा 500 बेड का अस्पताल पुराने पुरुष व महिला अस्पताल को जोड़कर बनाया जा रहा है। नए वार्ड, ओपीडी, ओटी, पार्क समेत कक्ष बनाए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। अभी इसे केजीएमयू से संबद्ध किया गया है। बाद में अटल चिकित्सा विवि से संबद्ध होगा। कई बार पीएम मोदी द्वारा इसके लोकार्पण का कार्यक्रम आया, पर अब तक न हो सका। सड़क एनएच को बनानी है, अब तक नहीं बनी। मेडिकल कालेज की तैयारियां हो गई हैं। अब नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम आने वाली है। वह मानकों को चेक करके ओके करेगी तो संचालन शुरू हो जाएगा। तभी लोकार्पण भी होगा। कालेज में 30 से अधिक सहायक आचार्यों ने ज्वाइन कर लिया। है। कई जूनियर डाक्टर भी आ गए हैं।

विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा आज करेंगी निरीक्षण

राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण गुरुवार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा शुभ्रा सक्सेना करेंगीं। वह दिन में 11.30 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग आएंगीं। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक वह मेडिकल कालेज का जायजा लेंगी।

chat bot
आपका साथी