Prayagraj Vegetable Market: टमाटर और मटर की थोक कीमतों में मामूली कमी, जानें सब्जियों के रेट

Prayagraj Vegetable Market सब्‍जी के थोक व्‍यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि टमाटर और मटर मंडी में बाहर से आ रही हैं जिससे उनके दामों में तेजी है। मगर और सब्जियां स्थानीय स्तर पर तैयार होने से कीमतों में काफी गिरावट हुई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:13 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:13 AM (IST)
Prayagraj Vegetable Market: टमाटर और मटर की थोक कीमतों में मामूली कमी, जानें सब्जियों के रेट
शादी-विवाह के सीजन में भी सब्जियों के रेट नियंत्रण में हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सहालग यानी शादी-विवाह का सीजन शुरू होने के कारण सब्जियों की बिक्री में तेजी हुई है। फिर भी स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन अच्‍छा होने से कीमतों में कमी का सिलसिला बना है। शुक्रवार को टमाटर और मटर की थोक कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। टमाटर 25 से 30 रुपये किलो और मटर 25 से लेकर 35 रुपये किलो बिकी। अन्य सब्जियों की कीमतें स्थिर रहीं। हालांकि, सब्जियों की थोक और फुटकर कीमतों में काफी अंतर अब भी देखने को मिलता है। फिर भी पहले से कीमतें काफी कम होने से शहरियों को महंगाई से कुछ हद तक राहत मिली है।

गुरुवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर 30 से 35 रुपये किलो, मटर 25 से लेकर 35 रुपये किलो, पत्ता गोभी 9-10 रुपये पीस, बैगन आठ रुपये किलो, नई आलू 16-17 रुपये किलो, पुरानी आलू 13-14 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, मूली सात-आठ रुपये किलो बिकी। मूली, पालक, सोया मेथी की कीमतें पांच से लेकर सात-आठ रुपये किलो में रहीं।

फुटकर में टमाटर अभी भी 60 रुपये प्रति किलो से अधिक में बिक रहा है। वहीं मटर 40 से 50 रुपये किलो, नई आलू 30 रुपये किलो, पुरानी आलू 20 रुपये किलो, प्याज 30 से 40 रुपये किलो, मूली 20 रुपये किलो, पालक और बैगन 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है।

सोमवार को टमाटर का दाम बढ़कर 40 रुपये किलो पहुंच गया था। वहीं, पुरानी आलू 13-14 रुपये किलो, नई आलू 17-18 किलो, प्याज 20 से 22 रुपये किलो, बैगन 12-13 रुपये किलो था। पिछले सप्ताह में शुक्रवार को मंडी में मटर 35 से 50 रुपये किलो, टमाटर का थोक रेट 35-40 रुपये किलो, बैगन 12 से 14 रुपये किलो, पुरानी आलू 13-14 रुपये किलो, नई आलू 17-18 रुपये किलो और गाजर 15 रुपये किलो था।

सब्‍जी के थोक व्‍यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि टमाटर और मटर मंडी में बाहर से आ रही हैं, जिससे उनके दामों में तेजी है। मगर, और सब्जियां स्थानीय स्तर पर तैयार होने से कीमतों में काफी गिरावट हुई है।

chat bot
आपका साथी