Prayagraj, UP Police Encounter : जरायम की दुनिया में तमाम नामों से जाने जाते थे मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील पांडेय और अमजद

Prayagraj UP Police Encounter अपराध की दुनिया में कहते थे कि जिसे मारने की सुपारी कोई नहीं लेता उसे मारने का ठेका वह लेता था। उसके पास ही उसे मारने का इलाज होता था इसलिए उसका नाम डॉक्टर भी रखा गया था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:36 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:36 AM (IST)
Prayagraj, UP Police Encounter : जरायम की दुनिया में तमाम नामों से जाने जाते थे मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील पांडेय और अमजद
Prayagraj, UP Police Encounter जरायम जगत में तमाम नामों से जाने जाते थे मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील और अमजद।

 प्रयागराज,जेएनएन। जिले में नैनी के सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील पांडेय और अमजद के कई नाम थे। अपराध की दुनिया में उनको अलग-अलग नाम दिया गया था। अमजद को जेल में अंगद का नाम दिया गया था। कहा जाता था कि जिसे वह मारने की सुपारी ले लेता था, उसे ठिकाने जरूर लगता था। उसे डॉक्टर नाम से अपराधी पुकारते थे।

जिसकी कोई नहीं लेता था सुपारी, उसकी सुपारी लेते थे दोनों बदमाश

अपराध की दुनिया में कहते थे कि जिसे मारने की सुपारी कोई नहीं लेता, उसे मारने का ठेका वह लेता था। उसके पास ही उसे मारने का इलाज होता था, इसलिए उसका नाम डॉक्टर भी रखा गया था। वहीं, वकील पांडेय का भी नाम राजीव, राजू और राजेश नाम था। ये दोनों नाम उसे जेल में ही मिले थे। अपराधी उसे राजेश ही कहते थे। हालांकि, जिसके लिए वह काम करते थे, वही उनको नाम लेकर पुकारता था, जबकि अन्य दोनों को भाई कहते थे।

हमेशा साथ-साथ वारदात करते थे अमजद और वकील पांडेय

देखने में बेहद खूंखार लगने वाले ये दोनों बदमाश हमेशा साथ रहते थे। किसी की सुपारी ये साथ ही लिया करते थे। प्रदेश के कई जिलों में इनके साथी रहते थे, जिस कारण ये कभी यहां तो कभी वहां ठिकाना बनाकर रखते थे और पुलिस व एसटीएफ के हाथ नहीं आ पाते थे।

chat bot
आपका साथी