पटाखा फैक्ट्री के मालिक को प्रयागराज पुलिस ने भेेजा जेेेल, आग से एक एक मजदूर की हो गई थी मौत

पटाखे की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई थी जिसमें चौकीदार सुधीर कुमार राजा अनुराग और विशाल झुलस गए थे। सुधीर की मौत हो गई थी। सुधीर के बड़े भाई श्यामानंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फैक्ट्री मालिक को जेल भेज दिया।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:02 PM (IST)
पटाखा फैक्ट्री के मालिक को प्रयागराज पुलिस ने भेेजा जेेेल, आग से एक एक मजदूर की हो गई थी मौत
पुलिस ने पटाखा फैक्‍ट्री के मालिक को शनिवार को जेल भेज दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। अतरसुइया के मीरापुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद पुत्र जानकी प्रसाद की धनुआ गांव में स्थित पटाखे की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई थी, जिसमें चौकीदार सुधीर कुमार, राजा, अनुराग और विशाल झुलस गए थे। सुधीर की मौत हो गई थी। सुधीर के बड़े भाई श्यामानंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फैक्ट्री मालिक को जेल भेज दिया।

यह था मामला

 नैनी थाना क्षेत्र के बसवार रोड स्थित धनुआ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लगने से तीन नाबालिग समेत चार लोग झुलस गए। एक की मौत हो गई, जबकि तीनों नाबालिगों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत नाजुक है। फैक्ट्री अवैध थी अथवा नहीं, इसकी जांच की जा रही है। शार्टसर्किट वजह मानी जा रही है।  धनुआ गांव में जय महाबीर नामक पटाखा फैक्ट्री 15 सालों से संचालित है। अतरसुइया थानाक्षेत्र के मीरापुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मण प्रसाद इसके मालिक हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे फैक्ट्री से लपटें उठीं। चीख पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे तो चार मजदूर बाहर झुलसे पड़े थे। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। झुलसे मीरापुर निवासी सुधीर (50) पुत्र अटराम राजा (14) उसके भाई अनुराग (15) पुत्र स्व. अशोक, विशाल (14) पुत्र स्व. राकेश भारतीय निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना घूरपुर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां सुधीर को मृत घोषित कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक लक्ष्मण प्रसाद ने पुलिस को बताया कि राजा और विशाल की मां फैक्ट्री में काम करती हैं और तीनों उनसे मिलने आए थे। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि जांच की जा रही है। लक्ष्मण प्रसाद की चौक में आतिशबाजी की दुकान भी है।

chat bot
आपका साथी