पान कारोबारी से लूट के मामले में बदमाशों की तलाश में भोपाल पहुंची प्रयागराज पुलिस, कई से पूछताछ

सभी भोपाल के ही रहने वाले हैं और दूसरे प्रदेशों में जाकर वारदात करते हैं। तीन दिन पहले सिविल लाइंस थाने से एक टीम भोपाल रवाना हुई। रविवार को टीम वहां पहुंची और बदमाशों के घरों पर दबिश दी लेकिन कोई नहीं मिला।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:10 AM (IST)
पान कारोबारी से लूट के मामले में बदमाशों की तलाश में भोपाल पहुंची प्रयागराज पुलिस, कई से पूछताछ
पान कारोबारी से पांच लाख की लूट के मामले में फरार बदमाशों की तलाश में भोपाल पहुंची प्रयागराज पुलिस ।

प्रयागराज,जेएनएन। शहर में सिविल लाइंस बस अड्डे के पास छह दिन पहले वाराणसी के पान व्यवसायी राम आसरे चौरसिया से हुई पांच लाख की लूट के मामले में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर भोपाल पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार को बदमाशों के कुछ करीबियों से पूछताछ की गई। ठिकानों के बारे में तो पुलिस को जानकारी मिली, लेकिन इस समय बदमाशों की लोकेशन क्या है, इसके बारे में कुछ पता नहीं चला।

सिविल लाइंस इलाके में हुई थी लूट

पान व्यवसायी से हुई लूट के मामले में लोगों ने घटना के समय ही एक बदमाश को पकड़ लिया था, जबकि उसके तीन साथी रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले थे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमजद अली निवासी भोपाल बताया था। उसने अपने साथियों के नाम और पते बताए थे।

भोपाल के रहने वाले थे बदमाश, पकड़े गए बदमाश से पूछताछ पुलिस को मिले हैं कई अहम क्‍लू

सभी भोपाल के ही रहने वाले हैं और दूसरे प्रदेशों में जाकर वारदात करते हैं। तीन दिन पहले सिविल लाइंस थाने से एक टीम भोपाल रवाना हुई। रविवार को टीम वहां पहुंची और बदमाशों के घरों पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद उनके करीबियों के बारे में पता लगाकर सोमवार को उनसे पूछताछ की।

बदमाशों के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस कर रही है पुलिस

करीबियों ने सभी के ठिकानों के बारे में तो जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बता सके कि इस समय वे कहां हैं। कुछ मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिले हैं, जिसे ट्रेस किया जा रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि भोपाल गई टीम बदमाशों का पता लगा रही है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है, जिस पर काम चल रहा है। जल्‍द ही बदमाशों को गिरफतार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी