Coronavirus संक्रमण को हर हाल में रोकना है, दुकान के बाहर गोल घेरा नहीं तो संबंधित दुकानदार पर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारियों और दुकानदारों को बता दिया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठान व दुकान के सामने गोल घेरा बनवा लें और मास्क पहनने के लिए अपील करता हुआ पोस्टर या बोर्ड लगवा लें। ऐसा करना बेहद जरूरी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 02:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 03:44 PM (IST)
Coronavirus संक्रमण को हर हाल में रोकना है, दुकान के बाहर गोल घेरा नहीं तो संबंधित दुकानदार पर होगी कार्रवाई
कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस अब हर जतन करवा रही है। अब शहर के सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान और दुकान के बाहर दो गज की दूरी के अनुसार गोल घेरा बनवा लें। साथ ही दुकान पर 'मास्क है जरूरी' का पोस्टर या बोर्ड लगवा लें। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। कोविड की गाइडलाइन और रात के कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अगर कोई शख्स नियम का उल्लंघन करते या पुलिस के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्‍नाटा रहा

पुलिस की सख्ती का असर लोगों पर दिख रहा है। साथ ही लोगों के मन में कोरोना का भय और उससे बचाव के लिए जरूरी इंतजाम पर भी ध्यान दे रहे हैं। गुरुवार रात जब शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय शुरू हुआ तो हलचल तेज हो गई थी। थोड़ी ही देर में शहर में सन्नाटा छा गया। बाजार से लेकर गली-मोहल्ले तक की दुकानें बंद हो गईं। सड़कों पर चंद वाहन तो इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे थे। 

कोविड गाइडलाइन के संबंध में दिशा-निर्देश प्रसारित किया जा रहा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी लगातार कोविड गाइडलाइन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किया जाता रहा। पुलिस फोर्स लोगों को जागरूक करने और मास्क की चेकिंग कर रही है। मास्क न लगाने वालों का चालान किया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। 

बोले, एसपी सिटी

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारियों और दुकानदारों को बता दिया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठान व दुकान के सामने गोल घेरा बनवा लें और मास्क पहनने के लिए अपील करता हुआ पोस्टर या बोर्ड लगवा लें। ऐसा करना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी