गाड़ियां चुराकर बेचते थे शातिर, Prayagraj पुलिस ने पकड़े तीन अपराधी तो मिली जीप और सात बाइक

गुरुवार भोर में मऊआइमा थाना प्रभारी रामकेवल पटेल गदाईपुर ओवरब्रिज के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां पहुंचे और पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पीछा कर तीन को पकड़ लिया गया जबकि दो भागने में सफल रहे।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:33 PM (IST)
गाड़ियां चुराकर बेचते थे शातिर, Prayagraj पुलिस ने पकड़े तीन अपराधी तो मिली जीप और सात बाइक
मऊआइमा थाने की पुलिस ने गुरुवार को कई जिलों वाहन चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है।

प्रयागराज, जेएनएन। जनपद के गंगापार इलाके में मऊआइमा थाने की पुलिस ने गुरुवार को कई जिलों वाहन चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। इनकी निशानदेही पर सात बाइक और एक मार्शल जीप बरामद की गई है। इस गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पूछताछ में पता चला कि नंबर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर ये शातिर चोरी के वाहनों को औने-पौने दाम में बेचते थे। वे कई गाड़ियां बेचकर पैसे अपने शौक में उड़ा चुके थे। चोरी की अन्य गाड़ियां भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस को देखकर भागने लगे तब की गई धरपकड़ 

गुरुवार भोर में मऊआइमा थाना प्रभारी रामकेवल पटेल अपनी टीम के साथ गदाईपुर ओवरब्रिज के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां पहुंचे और पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पीछा कर तीन को पकड़ लिया गया, जबकि दो भागने में सफल रहे। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम विजय उर्फ गुड्डू सरोज निवासी खजुरहा मऊआइमा, शिवकुमार यादव उर्फ शिवा निवासी धीरगंज थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ व छोटू यादव उर्फ सुलेंद्र निवासी सारीपट्टी थाना बहरिया बताया। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम बच्चा यादव उर्फ वीरेंद्र निवासी सराय नाहरराय थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ व मिथुन सरोज निवासी जगदीशपुर कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा प्रतापगढ़ बताया।

चोरी की गाड़ियों की बरामदगी का प्रयास

थाना प्रभारी रामकेवल के मुताबिक ये सभी प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत आसपास के जनपदों से बाइक और चार पहिया वाहन चोरी करते थे। अब तक चोरी के वाहन किन-किन लोगों को इन्होंने बेचे हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। कोशिश की जाएगी कि पहले बेची जा चुकी गाड़ियां बरामद की जाएं। पुलिस टीम को  लगाया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही गिरफ्तारी और बरामदगी की जाए।

chat bot
आपका साथी