प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- हमें हर हाल में Covid से बचाव के लिए प्रोटोकॉल को निभाना होगा

सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ऑनलाइन बैठक कर रही थीं। उसमें उन्‍होंने सभी से कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी। ऑनलाइन बैठक में सांसद रीता जोशी समेत अन्‍य लोगों ने प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री भवानी सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:05 PM (IST)
प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- हमें हर हाल में Covid से बचाव के लिए प्रोटोकॉल को निभाना होगा
इलाहाबाद संसदीय सांसदीय क्षेत्र की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने वर्चुअल बैठक में कोविड गाइडलाइन के पालन को कहा।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस ने हमसे बहुत से लोगों को छीन लिया है। कोरोना किसी दल या व्यक्ति का नुकसान नहीं कर रहा, बल्कि समूचे देश का नुकसान कर रहा है। इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति सभी की संवेदना है। हम सब को हर हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। बिना प्रोटोकॉल का पालन किए न हम बचेंगे न देश को बचा सकेंगे और न ही हमारा घर परिवार ही सुरक्षित रह सकेगा। ये बातें इलाहाबाद संसदीय सांसदीय क्षेत्र की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने कही।

ऑनलाइन बैठक में सांसद ने लोगों को दी सलाह

सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ऑनलाइन बैठक कर रही थीं। उसमें उन्‍होंने सभी से कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी। ऑनलाइन बैठक में सांसद रीता जोशी समेत अन्‍य लोगों ने प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री भवानी सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। 

कोरोना से मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

यमुनापार जिले की वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने भी दो मिनट का मौन रखकर मौन रखकर कोरोना वायरस संक्रमण में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रभारी ओंकार केसरी ने भी शोक संवेदना जताई। साथ ही सभी से कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने का अनुरोध किया। वर्चुअल बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, जगदीश सिंह यादव, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, विजय शंकर शुक्ल, विक्रमादित्य मौर्य, कृष्ण दास गुप्ता, आदेश सिंह, अनुज सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी