Prayagraj Magh Mela 2022: माघ मेला का प्रथम स्‍नान 14 जनवरी को होगा, बनने लगी प्रशासनिक कार्ययोजना

Prayagraj Magh Mela 2022 प्रयागराज में पौराणिक संगम तट पर माघ मेला प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। प्रत्‍येक छह वर्षों में अर्धकुंभ मेला लगता है और प्रत्‍येक 12 वर्षों में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार माघ मेला की तैयारी प्रशासनिक स्‍तर से शुरू है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:40 AM (IST)
Prayagraj Magh Mela 2022: माघ मेला का प्रथम स्‍नान 14 जनवरी को होगा, बनने लगी प्रशासनिक कार्ययोजना
प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले माघ मेला की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज माघ मेला 2022 के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने पुल और सड़क के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने माघ मेला की तैयारियों करने वाले करीब दर्जन भर विभागों के अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। कहा कि जल्द ही सभी विभाग कार्ययोजना उपलब्ध कराएं।

प्रयागराज में कुंभ, अर्धकुंभ और माघ मेला का है आकर्षण

उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज में पौराणिक संगम तट पर माघ मेला प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। प्रत्‍येक छह वर्षों में अर्धकुंभ मेला लगता है और प्रत्‍येक 12 वर्षों में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहांं आकर गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती के पावन संगम में स्‍नान कर पुण्‍य लाभ अर्जित करते हैं। वहीं पर्यटकों के आकर्षण का भी यह केंद्र रहता है। कुंभ, अर्धकुंभ और माघ मेला के लिए शासन और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए जाते हैं।

जिलाधिकारी ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया

इस बार माघ मेला का पहला स्नान पर्व 14 जनवरी को होगा। यह स्‍नान पर्व मकर संक्रांति होगा। उससे पहले वहां पर सभी तरह की तैयारियां पूरी करनी होगी। तैयारियों में दो से तीन महीने समय लगता है। इसलिए अभी से उसके लिए अफसर सक्रिय हो गए हैं। डीएम संजय कुमार खत्री ने बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, गंगा प्रदूषण, रोडवेज, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई बाढ़ खंड सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ माघ मेला में कराए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।

सभी विभागों से डीएम ने कार्ययाेजना मांगी

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक अपनी कार्ययोजना नहीं दी है, वह तत्काल उपलब्ध करा दें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. प्रभाकर राय, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन आदि थे।

chat bot
आपका साथी