ऐतिहासिक है प्रयागराज का खुसरोबाग, पीडीए इस पार्क का सुंदरीकरण ढाई करोड़ में कराएगा

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता रोहित खन्ना ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान खुसराेबाग में बृहद काम कराया गया था। हालांकि दो साल में पार्क की स्थिति खराब हो गई है। बजट स्वीकृत होने से अब पार्क की सुंदरीकरण फिर से कराया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:09 AM (IST)
ऐतिहासिक है प्रयागराज का खुसरोबाग, पीडीए इस पार्क का सुंदरीकरण ढाई करोड़ में कराएगा
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से खुसरोबाग का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान करीब 10 करोड़ की लागत से खुसरोबाग के कराए गए सुंदरीकरण की तस्वीर दो साल में एकदम बदल गई। जिसकी वजह से अब दोबारा इस पार्क के सुंदरीकरण की जरूरत महसूस हुई है। इसके लिए शासन से करीब ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण जल्द ही टेंडर फाइनल करके पार्क की सुंदरीकरण का काम शुरू कराएगा।

प्राधिकरण ने कुंभ मेले के दौरान खुसरो बाग में फाउंटेन, पाथवे, लोगों के बैठने के लिए बेंच, लाइटिंग आज का काम कराया था। हालांकि दो साल में काफी चीजें खराब हो गई है। जलकल विभाग की ओर खुसरो बाग की बाउंड्री वाल भी करीब डेढ़ साल पहले गिर गई थी, जिसके न बनने के कारण मवेशी आदि पार्क में घुस आते हैं। पार्क में सिंचाई की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से पेड़ पौधे सूखने का भी खतरा रहता है। हालांकि, बजट स्वीकृत होने से प्राधिकरण सुरक्षा के लिए जलकल विभाग की ओर गिरी बाउंड्रीवाल को बनाएगा। पेड़-पौधों कि सिंचाई के लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाकर सिंचाई के संयंत्र भी लगाए जाएंगे। पार्क में खूबसूरत बेंच भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा पार्क में खूबसूरत पौधे भी लगाए जाएंगे। पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता रोहित खन्ना ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान पार्क में बृहद काम कराया गया था। हालांकि दो साल में पार्क की स्थिति खराब हो गई है। बजट स्वीकृत होने से अब पार्क की सुंदरीकरण फिर से कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी