Prayagraj Coronavirus Vaccination : टीके लगवाने में शहर के साथ गांव के युवा भी आगे, 20 केंद्रों पर लगे 3693 लाभार्थियों को टीके

Prayagraj Coronavirus Vaccination एसीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि टीकाकरण में युवाओं का उत्साह अधिक दिख रहा है जबकि 35 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या केंद्रों पर कम है। सभी को पहली डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:06 PM (IST)
Prayagraj  Coronavirus Vaccination : टीके लगवाने में शहर के साथ गांव के युवा भी आगे, 20 केंद्रों पर लगे 3693 लाभार्थियों को टीके
प्रयागराज में बुधवार को 3693 यानी कुल लक्ष्य 4600 के सापेक्ष 80 फीसद लोगों को टीके लगे।

प्रयागराज, जेएनएन। कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने को केंद्रों में उत्साह बरकरार है। शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में भी 18 से 44 साल तक के लाभार्थी अपने क्रम के अनुसार पहुंच रहे हैं। बुधवार को 3693 यानी कुल लक्ष्य 4600 के सापेक्ष 80 फीसद लोगों को टीके लगे। सबसे बड़े केंद्र मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, इसके बाद डफरिन और बेली अस्पताल में भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए पुलिस कर्मियों को भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जिले में 54 केंद्रों पर हो रहा है टीकाकरण

कोविड वैक्सीन का टीकाकरण वैसे तो जिले के 54 केंद्रों मेें हो रहा है इनमें 18 से 44 साल वालों का अलग वर्ग और 45 साल से अधिक वालों का दूसरा वर्ग है। 18 से 44 साल वर्ग के लाभार्थियों में टीकाकरण स्टाफ को ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा है क्योंकि कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना भी आ रहे हैं।

कहां कितने लगे टीके

नगर क्षेत्र

मेडिकल कालेज-710

डफरिन अस्पताल-350

बेली अस्पताल -350

रेलवे चिकित्सालय-170

यूपीएचसी दारागंज-185

एमडीआइ-180

एमएमसी एयरफोर्स-95

हाईकोर्ट-60

ग्रामीण क्षेत्र

सीएचसी जसरा-160

सीएचसी चाका-183

सीएचसी कोटवा-160

पीएचसी झूंसी-80

सीएचसी बहरिया-90

सीएचसी शंकरगढ-95

सीएचसी रामनगर-90

सीएचसी मेजा-110

सीएचसी मांडा-100

सीएचसी हंडिया-97

सीएचसी प्रतापपुर-90

सीएचसी सोरांव-120

सीएचसी मऊआइमा-110

सीएचसी सैदाबाद-108

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

एसीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि टीकाकरण में युवाओं का उत्साह अधिक दिख रहा है जबकि 35 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या केंद्रों पर कम है। सभी को पहली डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी