Prayagraj Coronavirus News: सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर रेव्ह राल्फी डिसूजा का संक्रमण से निधन

सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर रेव्ह राल्फी डिसूजा का गुरुवार की रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।अंतिम संस्कार 15 मई को दिन में नौ बजे राजापुर स्थित कब्रिस्तान में होगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:31 PM (IST)
Prayagraj Coronavirus News: सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर रेव्ह राल्फी डिसूजा का संक्रमण से निधन
सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर रेव्ह राल्फी डिसूजा का गुरुवार की रात निधन हो गया।

प्रयागराज,जेएनएन। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर रेव्ह राल्फी डिसूजा का गुरुवार की रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्थिति में एक बार सुधार हुआ लेकिन फिर अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार 15 मई को दिन में नौ बजे राजापुर स्थित कब्रिस्तान में होगा। फादर लुईस ने बताया कि कोविड-19 की कठिन परस्थितियों को देखते हुए यू ट्यूब चैनल के जरिए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को लाइव किया जाएगा। जो लोग शामिल होना चाहते हैं यू ट्यूब के जरिए जुड़ सकते हैं। निधन की सूचना पर फादर रेव्ह रेगीनाल्ड डिसूजा, फादर थामस कुमार, सिस्टर शिल्पा, सिस्टर ज्योति ने शोक जताया है।

आयुर्वेद चिकित्सकों ने कसी कमर, घर-घर बांट रहे दवा

 नगर पंचायत हंडिया स्थित श्रीलाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की टीम द्वारा कोरोना महामारी से जीवन बचाने और रोगियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए मरीजों के घर-घर पहुंच उन्हें दवाइयां बांट रही है। संस्थान के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. अवधेश कुमार सिंह की अगुआई में कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के घर पर जाकर उनको निश्शुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। क्षेत्र के बासूपुर, चकअजीज उर्फ बीरापुर, परमानंदपुर, रिखीपुर, बर्मला, असवा, सियाडीह समेत दर्जनों गांवों में यह कार्य तेजी से हो रहा है। डा. ज्योति मिश्रा, डा. निरंजन सोनकर, लैब टेक्नीशियन अभिनेत्र सिंह, ओंकार नाथ विश्वकर्मा, प्रो. अवधेश कुमार सिंह इस कार्य में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी