Prayagraj Coronavirus Effect : सर्वे कर जानी जा रही उद्योग संचालन में हो रहीं दिक्कतें, 15 तक चलेगा सर्वे

ईस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय टंडन का कहना है कि उद्यमिता सुचारु रूप से चले इसके लिए सर्वे के जरिए उद्यमियों की दिक्कतें और सुझाव लिए जा रहे हैं। समस्याओं को प्रदेश और केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:18 PM (IST)
Prayagraj Coronavirus Effect : सर्वे कर जानी जा रही उद्योग संचालन में हो रहीं दिक्कतें, 15 तक चलेगा सर्वे
एमएसएमई पर कोविड से पडऩे वाले असर और कठिनाइयों के मद्देनजर देशभर में उद्योगों का वृहद सर्वे शुरू किया है।

प्रयागराज,जेएनएन। एमएसएमई पर कोविड-19 से पडऩे वाले असर और कठिनाइयों के मद्देनजर देशभर में उद्योगों का वृहद सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए 35 एसोसिएशन आपस में जुड़कर काम कर रही हैं। प्रयागराज में यह भूमिका ईस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज निभा रही है। 10 जून से शुरू मेगा सर्वे 15 जून तक चलेगा। सभी उद्यमियों से अपनी कठिनाइयों और सुझावों को भेजे गए लिंक पर इंगित करने का आग्रह किया गया है।

कच्चे माल की अनुपलब्धता, श्रमिकों की कमी समेत कई दिक्‍कतें

कोविड-19 की वजह से पीवीसी (पॉली विनाइल क्लोराइड), पेपररोल समेत कई रॉ मैटेरियल के दाम बढ़ गए। इससे इकाइयों को चलाने में उद्यमियों के सामने मुश्किलें आ रही हैं। कोरोना कफ्र्यू के दौरान गैस सिङ्क्षलडर न मिलने से तमाम इकाइयों के काम ठप हो गए थे। कच्चे माल की अनुपलब्धता, श्रमिकों की कमी, मांग न होने से उद्योगों के उत्पादन भी घटकर करीब आधे से एक चौथाई तक आ गए थे। हालांकि, कोरोना कफ्र्यू के समाप्त होने से बाजार खुल गए हैं, फिर भी उद्यमियों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। पहले की तरह अभी आर्डर नहीं मिल रहे हैं। बाजार में फंसी रकम भी नहीं मिल पा रही है। इन्हीं सब वजहों से कंसोॢटयम ऑफ इंडियन एसोसिएशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में 35 एसोसिएशनों द्वारा उद्योग संचालन में आने वाली दिक्कतों की जानकारी करने के लिए गुरुवार से सर्वे शुरू किया गया है।

केंद्र और प्रदेश सरकारों को समस्‍याओं से कराया जाएगा अवगत

ईस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय टंडन का कहना है कि उद्यमिता सुचारु रूप से चले, इसके लिए सर्वे के जरिए उद्यमियों की दिक्कतें और सुझाव लिए जा रहे हैं। प्रदेश स्तर की समस्याओं को यहां की सरकार और केंद्र स्तर की दिक्कतों को केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा। कोशिश होगी कि सरकारों के स्तर से उद्यमियों की समस्याओं का निदान निकल सके।

chat bot
आपका साथी