Prayagraj Corona Curfew News : पुलिस की सख्ती है जरूरी, अन्यथा फिर संक्रमण पसारेगा पांव

Prayagraj Corona Curfew News दुकानों में लोग खरीदारी करने जाते हैं वहां पर भी नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आती हैं। हालांकि कुछ दुकानदार लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहते हैं लेकिन भीड़ के आगे उनकी आवाज दब जाती है। इसलिए सड़क पर पुलिस सख्‍ती जरूरी है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:12 PM (IST)
Prayagraj Corona Curfew News : पुलिस की सख्ती है जरूरी, अन्यथा फिर संक्रमण पसारेगा पांव
अभी सड़कों पर पुलिस की सख्‍ती जरूरी है, अन्‍यथा फिर से संक्रमण पांव पसार सकता है।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। लेकिन कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर एक तो बाहर निकल रहे हैं दूसरे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सुबह के समय प्रतिदिन बाजारों में दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही है। बिना किसी फिजिकल डिस्टेंसिंग के सामानों की खरीदारी के साथ ही लोगों की आवाजाही जारी रहती है। लोगों को आशंका है कि इससे नियंत्रण में आया कोरोना संक्रमण कहीं फिर से पांव न पसारने लगे।

पुलिसकर्मियों की अपील की करते हैं अनदेखी

बाजारों में पुलिसकर्मी लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील भी करते रहते हैं, लेकिन शायद नियमों को तोड़ने वालों के कानों तक यह आवाज नहीं पहुंचती। लोग बेफिक्र होकर घूमते नजर आते हैं। देखकर ऐसा लगता है जैसे कोरोना वायरस खत्म हो गया हो। जिन दुकानों में लोग खरीदारी करने जाते हैं, वहां पर भी नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आती हैं। हालांकि, कुछ दुकानदार लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहते हैं, लेकिन भीड़ के आगे उनकी आवाज भी दब जाती है।

सब्जी मंडी की हालत सबसे खराब

खुल्दाबाद, मुंडेरा, बक्शी बांध, मधवापुर सब्जी मंडी की हालत बेहद खराब है। यहां इस कदर भीड़ जुटती है, जैसे कोई मेला लगा हो। बहुतेरे तो मास्क तक नहीं लगाए रहते। फिजिकल डिस्टेंसिंग का यहां नामोनिशान नहीं रहता। इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं रहता है। इतना ही नहीं यहां जाम भी लग जाता है। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस कई बार यहां चालान की भी कार्रवाई कर चुकी है, बावजूद नियमों को तोड़ने वाले मान नहीं रहे हैं।

chat bot
आपका साथी