Prayagraj Corona Curfew Effect : मंडी में फलों की आवक कम, 100 रुपये में 01 कीवी तो संतरा 130 रुपये किलो

Prayagraj Corona Curfew Effect कीवी थोक रेट 90 रुपये प्रति पीस हो गई है। पहले कीवी थोक में 400 रुपये में 30 पीस का एक डिब्बा मिलता था जो अब बढ़कर करीब 1100 से 1200 रुपये डिब्बा हो गया है। फुटकर रेट 100 के ऊपर तय है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:02 PM (IST)
Prayagraj Corona Curfew Effect : मंडी में फलों की आवक कम, 100 रुपये में 01 कीवी तो संतरा 130 रुपये किलो
पहले कीवी थोक में 400 रुपये में 30 पीस था, जो अब 1100 से 1200 रुपये हो गया है।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना कर्फ्यू के कारण फलों की आवक बेहद कम होने और मांग में वृद्धि होने से इसके दाम आसमान छूने लगे हैं। कई फल बाहर से आ भी नहीं रहे हैं, कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की ही बिक्री हो रही है। इससे थोक और फुटकर कीमतें बेलगाम हो गई हैं। कश्मीरी सेब इन दिनों मंडी में नहीं आ पा रहा है। विदेशी सेब ईरान, तुर्की और वाशिंगटन से आ रहा है। इसकी वजह से इन सेबों का थोक रेट 170 रुपये किलो तक हो गया है। फुटकर दाम 250 रुपये तक पहुंच गया है।

सौ पहुंचा अनार का दाम, फुटकर में 140 से 150 है भाव

अनार की आवक भी बहुत कम होने से थोक रेट चढ़कर 90 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। फुटकर में 140-150 रुपये में अनार बिक रहा है। कोरोना मरीजों और इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद फायदेमंद संतरे की मांग बहुत ज्यादा बढऩे से थोक रेट 120 से 130 रुपये किलो हो गया।संतरा बाहर से नहीं आ रहा है, बल्कि कोल्ड स्टोरेज में रखे संतरे से ही बाजार का काम चल रहा है। कीवी थोक रेट 90 रुपये प्रति पीस हो गई है। पहले कीवी थोक में 400 रुपये में 30 पीस का एक डिब्बा मिलता था, जो अब बढ़कर करीब 1100 से 1200 रुपये डिब्बा हो गया है। थोक रेट 90 में है तो फुटकर रेट 100 के ऊपर तय है।

केले और अंगूर के रेट पर ज्यादा फर्क नहीं

केले और अंगूर की कीमतों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। केले का थोक रेट 25 से 30 रुपये दर्जन और अंगूर का दाम 40 से 50 रुपये किलो है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के महामंत्री बच्चा यादव का कहना है कि फलों की आवक बहुत कम होने से रेट काफी बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी