Prayagraj Weather Update: मार्च के दूसरे सप्ताह में बढ़ेगा तापमान, तेवर में होगी गर्मी

Prayagraj Weather Update मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर के अंदर बारिश हो सकती है। तेज होती धूप की किरणों में थोड़ी राहत देखी जा सकती है। दिन के मध्य में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है। मार्च का पहला सप्ताह गर्म दिनों से भरा रहेगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:34 PM (IST)
Prayagraj Weather Update: मार्च के दूसरे सप्ताह में बढ़ेगा तापमान, तेवर में होगी गर्मी
मार्च के दूसरे सप्ताह में गर्मी में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

प्रयागराज, जेएनएन। मौसम के मिजाज में इन दिनों अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में जहाँ मई जैसे गर्मी देखने को मिली, तो वहीं मार्च के पहले सप्ताह में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। रात में पंखे और कूलर को एक बार फिर बंद किया गया। मार्च के दूसरे सप्ताह में गर्मी में बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर के अंदर बारिश हो सकती है। तेज होती धूप की किरणों में थोड़ी राहत देखी जा सकती है। दिन के मध्य में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है। मार्च का पहला सप्ताह गर्म दिनों से भरा रहेगा।

 - क्या रहा तापमान

बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री लुढ़ककर 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । आद्रता की बात करें तो अधिकतम 70 और न्यूनतम 42 मापी गई। उमस भरे मौसम में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। गुरुवार की अधिकतम 31 डिग्री तक जाने के आसार हैं।

- बोले जानकर

भूगोलविद और प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में  बादल वापस आ सकते हैं। प्रतिदिन अधिकतम अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी। इस बार मार्च में हीं मई वाली गर्मी पड़ने की उम्मीद है।

 बदलते मौसम में न करें लापरवाही

कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में तेजी से बदलते मौसम में थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। डॉक्टर भूपेश गुप्ता बताते है कि मौसम अब गर्मी की ओर बढ़ रहा है। खान-पान के साथ व्यायाम आदि पर जोर देना होगा।फैशन के चक्कर में स्वास्थ्य से लापरवाही ना करें। प्रातःकाल योग करने से हमारा तन और मन दोनों ठीक रहता है। प्रयास करें कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। रात में देर रात तक न जागें, इसके कारण कई बीमारियां शरीर में उत्पन्न होती हैं।

chat bot
आपका साथी