सराफा दुकान में डाका डालने वाले बदमाशों को प्रतापगढ़ पुलिस ने किया चिन्हित, पकड़ने की हो रही कोशिश

श्याम बिहारी गली में रहने वाले सुरेश सोनी की दुकान में सात जनवरी को सुबह डाका डालकर बदमाश 90 लाख रुपये के जेवर दस हजार रुपये एक मोबाइल लूट ले गए थे। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:37 PM (IST)
सराफा दुकान में डाका डालने वाले बदमाशों को प्रतापगढ़ पुलिस ने किया चिन्हित, पकड़ने की हो रही कोशिश
पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के श्याम बिहारी गली में डकैती डालने वाले कुछ बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। इनमें ज्यादातर अपराधी स्थानीय हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक एक भी बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। कई पुलिस टीम तलाश में जुटी है।

एक हफ्ते बाद भी नहीं मिली गिरफ्तारी में कामयाबी

श्याम बिहारी गली में रहने वाले सुरेश सोनी की दुकान में सात जनवरी को सुबह डाका डालकर बदमाश 90 लाख रुपये के जेवर, दस हजार रुपये, एक मोबाइल लूट ले गए थे। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर रखहा तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। बदमाशों की आखिरी लोकेशन रखहा बाजार में मिली थी। बदमाशों की तलाश मेंं स्वाट, सर्विलांस सहित सात टीमें लगाई गई हैं। एसटीएफ प्रयागराज की टीम भी बदमाशों को ट्रेस करने में लगी है। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल आदि से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कुछ बदमाशों के बारे में पता लगा लिया है। इनमें कई अपराधी स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस चिन्हित बदमाशों की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन एक भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। बदमाशों ने ठिकाना बदल दिया है। इस समय मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बदमाशों का लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को पसीना छूट रहा है। पुलिस मुखबिरों का भी सहारा ले रही है। इस बारे में एसपी शिवहरि मीना का कहना है कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

दहशत के कारण नहीं खोल रहे दुकान

श्याम बिहारी गली के रहने वाले सुरेश सोनी और उनके परिवार के लोग डकैती की घटना से काफी सहमे हैं। उन्होंने घटना के बाद दुकान बंद किया तो फिर दोबारा दुकान नहीं खोला। गुरुवार को दोपहर वह मकान के बगल व्यापारियों के साथ बैठकर अलाव ताप रहे थे। कहने लगे कि जब तक घटना का पर्दाफाश नहीं होगा, तब तक दुकान खोलना ठीक नहीं है। बताया कि सोमवार को व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन में हुई बैठक में एसपी ने घटना का जल्द राजफाश करने का दावा किया था। तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। 

chat bot
आपका साथी