Gun House से हथियार चुराने वाले अपराधी को प्रतापगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, दो बंदूक और कारतूस बरामद

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मो0 रशीद ने ने कबूल किया कि उसने साथियों के साथ 9 दिसंबर 2020 को मेसर्स सुशीला गन हाउस लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के दरवाजे को तोड़कर असलहे व कारतूस चोरी किये थे। बरामद दोनों बंदूक और कारतूस उसी दुकान से चोरी किए गए थे।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:47 PM (IST)
Gun House से हथियार चुराने वाले अपराधी को प्रतापगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, दो बंदूक और कारतूस बरामद
गन हाउस से हथियार चुराने वाले गैंग के एक अपराधी को पुलिस ने क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया

प्रयागराज, जेएनएन। कुछ महीने पहले प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में गन हाउस से कई हथियार और कारतूस चुराने वाले गैंग के एक अपराधी को पुलिस ने क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी के असलहे बरामद हुए हैं। उसके कई साथी भाग गए जिनकी तलाश में  प्रतापगढ़ पुलिस छापेमारी कर रही है।

तीन सगे भाइयों ने की थी साथियों संग चोरी की वारदात

प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के परेवा नरायनपुर नहर पुलिया के पास से शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधी  मोहम्मद रशीद  पुत्र मोहम्मद जाबिर को गिरफ्तार कर लिया। वह निन्दूरा, ऐलहवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। उसके कब्जे से दो दोनाली बंदूक और  35 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से उसके दो भाई मोहम्मद इरफान उर्फ भुट्टू और मोहम्मद वसी के अलावा रहमत उल्ला उर्फ छोटे पुत्र फजलेरफ निवासी बरौदा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ और शाकिर पुत्र फजलेरफ परेवा नरायनपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़  अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। 

पिछले साल नौ दिसंबर को की थी चोरी

पुलिस के अनुसार  गिरफ्तार  मो0 रशीद ने ने कबूल किया कि उसने साथियों के साथ 9 दिसंबर 2020 को मेसर्स सुशीला गन हाउस लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के दरवाजे को तोड़कर असलहे व कारतूस चोरी किये थे। बरामद दोनों बंदूक और कारतूस उसी दुकान से चोरी किए गए थे। पुलिस का कहना है कि ये सभी शुक्रवार देर रात किसी को असलहे बेचने के लिए एकत्र हुए थे तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर घेराबंदी कर ली गई। रशीद पकड़ा गया जबकि उसके साथी गोलियां चलाते हुए अंधेरे में फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी