Pratapgarh Panchayat Chunav News: एडीजी प्रयागराज ने किया टवीट- सीओ सदर की ललकार पर दुबके हंगामा कर रहे ग्रामीण, वीडियो हो रहा वायरल

Pratapgarh Panchayat Chunav News कानून हाथ में लेकर अपनी बात नहीं मनवा सकते। नारेबाजी बंद करके एक-दो समझदार व्यक्ति आगे आए आए और अपनी बात कहें। सीओ सदर तनु उपाध्याय का रौद्र रूप देखकर बाघराय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर बूथ पर उत्पाती ग्रामीणों की सारी हेकड़ी गुम हो गई।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:10 PM (IST)
Pratapgarh Panchayat Chunav News: एडीजी प्रयागराज ने किया टवीट- सीओ सदर की ललकार पर दुबके हंगामा कर रहे ग्रामीण, वीडियो हो रहा वायरल
एडीजी जोन प्रयागराज के टिवटर पर भी नारी शक्ति की याद दिलाते हुए वीडियो को शेयर किया है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को दूसरे चरण में पंचायत चुनाव हो रहे थे। इस दौरान कई जगह हंगामा और बवाल भी हुआ। ऐसा ही एक वाकया जिले के बाघराय थानाक्षेत्र में एक बूथ पर हुआ। हंगामे की सूचना पर सीओ सदर तनु उपाध्‍याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।

उन्‍होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को ललकारा ..अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो पहले मेरी बात सुननी पड़ेगी। उत्पात करना है तो अपने तरीके से निपटूंगी। छावनी में बदल जाएगी यह जगह । नेता बनोगे तो कुछ नहीं सुनूगीं। सरकारी नौकर हूं। सबको जेल भेज दूंगी। पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होगा। भूल जाओगे प्रधानी। कानून हाथ में लेकर अपनी बात नहीं मनवा सकते। नारेबाजी बंद करके एक-दो समझदार व्यक्ति आगे आए आए और अपनी बात कहें। उनकी बात सुनूंगी भी और उसे उच्च अफसरों तक पहुंचाऊंगी।  सीओ सदर तनु उपाध्याय का रौद्र रूप देखकर बाघराय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर बूथ पर उत्पाती ग्रामीणों की सारी हेकड़ी गुम हो गई। गुस्‍साए भीड़ को नियंत्रित करने का सीओ के इस अंदाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

#womenpower#UPPolice#बड़का_ज़िला_प्रतापगढ़

सीओ सदर प्रतापगढ़ तनु उपाध्याय ने

फटकार लगाकर उद्घोषक से समझाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को मनाया। बाघराय थाना इलाके के त्रिलोकपुर बूथ के पास की घटना @akashtomarips @PremPrakashIPS @igrangealld @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/59zeSwByyl— ADG zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) April 20, 2021

एडीजी प्रयागराज जोन ने किया टवीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। एडीजी जोन प्रयागराज के टिवटर पर भी नारी शक्ति की याद दिलाते हुए वीडियो को शेयर किया है। इसे एसपी प्रतापगढ़, सीएम योगी को भी टैग किया गया है। एडीजी प्रयागराज के टिवट के बाद इस वीडियो को कुछ देर में लगभग पांच सौ अधिक लोग देख चुके हैं। लगभग तीन सौ लोग लाइक कर चुके है। जबकि सौ अधिक रिटवीट कर चुके हैं।

यह था पूरा मामला

हुआ यह कि त्रिलोकपुर बूथ पर मतपत्र गायब होने की सूचना अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट सतीशचंद्र त्रिपाठी सोमवार की शाम मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीण उनसे उलझ गए। ग्रामीणों को अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते देख एएसडीएम वहां से खिसक लिए। इतने में ग्रामीणों ने उनकी जीप की चाबी निकाल ली। एएसडीएम के चालक ने सीओ सदर तनु उपाध्याय को फोन करके घटनाक्रम की जानकारी दी। ऐंधा बूथ पर रहीं सीओ सीथे त्रिलोकपुर बूथ पर पहुंची तो वहां ग्रामीण नारेबाजी करने लगे।

इस पर सीओ सदर ने हैंड लाउडस्पीकर संभाल लिया। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेकर कोई अपनी बात नहीं मनवा सकता। अगर किसी ने नेता बनने की कोशिश की तो सबको जेल भेज दूंगी। किसी की पुलिस वेरीफिकेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीओ का यह तेवर देख ग्रामीण शांत हो गए।

chat bot
आपका साथी