कोरोना वायरस टीकाकरण की तैयारी में प्रतापगढ़ जनपद पिछड़ा

कोरोना वायरस निरोधी वैक्सीन पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को लगाई जाएगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के मेडिकल कर्मी शामिल रहेंगे। इनकी सूची बनाने के लिए 15 दिन पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की ओर से हर जिले को निर्देश जारी किया गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:48 PM (IST)
कोरोना वायरस टीकाकरण की तैयारी में प्रतापगढ़ जनपद पिछड़ा
कोरोना वैक्सीन रखने के लिए भी संसाधन दुरुस्त किए जा रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन।  प्रतापगढ़ में कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार टीकाकरण कराने की तैयारी कर रही है। प्रतापगढ़ में यह तैयारी बहुत धीमी चल रही है। इस पर डीएम ने नाराजगी भी जताई है।

31 अक्तूबर तक नहीं बन सकी सूची

कोरोना वायरस निरोधी वैक्सीन पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को लगाई जाएगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के मेडिकल कर्मी शामिल रहेंगे। इनकी सूची बनाने के लिए 15 दिन पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की ओर से हर जिले को निर्देश जारी किया गया था। प्रतापगढ़ में इसकी तैयारी बहुत धीमी चल रही है। 31 अक्टूबर सूची बनाने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, लेकिन केवल 11000 सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की ही सूची बन पाई है। प्राइवेट सेक्टर के मेडिकल कर्मियों की सूची अभी तक नहीं बनी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी कोई सूची अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।

कोल्ड चेन हो रहा तैयार

चुनाव अभियान की तरह संचालित होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान में कर्मचारियों की बड़ी संख्या में जरूरत पड़ेगी। उनको प्रशिक्षण भी इसी महीने शुरू किया जाना है, लेकिन अब तक सूची का काम है। पूरा नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी और आंगनबाड़ी से जुड़े अन्य अधिकारियों को उन्होंने चेतावनी भी दी और कहा कि तेजी से सूची का काम पूरा किया जाए। उधर, स्वास्थ्य विभाग में कोरोना की वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन स्टोर में तैयारी तेज कर दी है। स्टोर कटरा रोड पर एनम सेंटर में बनाया गया है। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव का कहना है कि सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है संबंधित विभागों से एक हफ्ते में सूची मांगी गई है। कोरोना वैक्सीन रखने के लिए भी संसाधन दुरुस्त किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी