NCR के नए महाप्रबंधक की कमान प्रमोद कुमार को, 7 माह बाद स्‍थायी जीएम की नियुक्ति

एनसीआर के बतौर महाप्रबंधक का कार्यभार प्रमोद कुमार संभवत सोमवार को मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। प्रमोद कुमार भारतीय रेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा (आइआरएसईई) 1984 बैच के अफसर हैं। प्रमोद कुमार रेलवे में कई अहम पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST)
NCR के नए महाप्रबंधक की कमान प्रमोद कुमार को, 7 माह बाद स्‍थायी जीएम की नियुक्ति
उत्‍तर मध्‍य रेलवे में सात महीने बाद स्‍थायी महाप्रबंधक की नियुक्ति की गई हे। नए जीएम प्रमोद कुमार बने हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में करीब सात माह बाद स्थायी महाप्रबंधक की नियुक्ति हुई। प्रमोद कुमार जोन के नए महाप्रबंधक होंगे। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति का सचिवालय व कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की निदेशक सागरिका पटनायक ने सूची जारी की। इसमें एनसीआर समेत नौ जोनल रेलवे के महाप्रबंधक के नाम की घोषणा की गई है।

सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं

एनसीआर के बतौर महाप्रबंधक का कार्यभार प्रमोद कुमार संभवत: सोमवार को मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। प्रमोद कुमार भारतीय रेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा (आइआरएसईई) 1984 बैच के अफसर हैं। प्रमोद कुमार रेलवे में कई अहम पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वह केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) में डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा एनसीआर के झांसी मंडल में भी वह तैनात रहे। मुरादाबाद में डीआरएम भी रह चुके हैं। वर्तमान समय वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में अपर महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं।

सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मी को दी विदाई

एनसीआर के यातायात लेखा कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी सुबोध कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गए। साथी कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके बाबा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक शिवमूर्ति सिंह जिला परिषद अध्यक्ष भी थे। उन्हीं को आदर्श मानकर वह देश और समाज सेवा में सक्रिय रहेेंगे। इस दौरान एसके सिंह, अरविंद पांडेय, सुरेंद्र कुमार सिंह, बीके अवस्थी, प्रदीप अग्रवाल, जयराज आदि थे।

सेवानिवृत्त हुए रेल अफसर को दी विदाई

एनसीआर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नवीन कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह हुआ। इसमें उन्होंने रेलवे में 35 साल के सेवाकाल का अनुभव साझा किया। वह चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स के अलावा कोलकाता, हाजीपुर, जबलपुर समेत आरडीएसओ लखनऊ में भी अहम पद पर रहकर सेवा दे चुके हैं। शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्राम भेंटकर सम्मानित किया। संचालन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी चन्द्र भूषण पांडेय, कृपा शंकर मिश्र और राजभाषा अधिकारी यथार्थ पांडेय ने उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी