Electricity Cut: प्रयागराज के पांच सौ से ज्यादा घरों में 11 घंटे तक गुल रही बिजली

चौखंडी में एलटी लाइन पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई जिससे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और जल गया। इससे चौखंडी समेत कई मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। जानकारी अवर अभियंता राहुल यादव को हुई तो करीब 11 बजे उन्होंने ट्राली ट्रांसफार्मर लगवाकर रोस्टरिंग कर आपूर्ति शुरू कराई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:00 AM (IST)
Electricity Cut: प्रयागराज के पांच सौ से ज्यादा घरों में 11 घंटे तक गुल रही बिजली
630 केवीए का ट्रांसफार्मर जला, निरंजन डाट पुल के पास तार टूटना बना कारण

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कीडगंज के चौखंडी में लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार सुबह करीब आठ बजे फुंक गया। इससे करीब 500 घरों में बिजली गुल हो गई। टयूबवेल नहीं चलने से लोगों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया। शाम करीब सात बजे नया ट्रांसफार्मर लगवाकर अधिकारियों ने आपूर्ति बहाल कराई लेकिन इस ग्यारह घंटे में लोगों को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। गर्मी की तो ज्यादा समस्या नहीं रही लेकिन 11 घंटे तक बिजली कटौती से इनवर्टर ठप हो गए और बिजली ठप हो गई।

ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और जल गया

चौखंडी में एलटी लाइन पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई, जिससे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और जल गया। इससे चौखंडी समेत आसपास के मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। इसकी जानकारी अवर अभियंता राहुल यादव को हुई तो करीब 11 बजे उन्होंने ट्राली ट्रांसफार्मर लगवाकर रोस्टरिंग कर आपूर्ति शुरू कराई। शाम सात बजे नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कराई गई। उधर, निरंजन डाट पुल के पास रविवार दोपहर बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो तत्काल आपूर्ति बंद कराई गई। कर्मचारियों को मरम्मतीकरण के लिए भेजा गया। यहां करीब डेढ़ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। फिर सप्लाई शुरू हो गई।

कई अन्य मोहल्लों में बनी रही बिजली की आवाजाही

इसी प्रकार आजाद नगर साउथ मलाका, रामबाग, मलाकराज, मोहत्सिमगंज, बैरहना, बाई का बाग, खुसरोबाग, नूरुल्ला रोड, लूकरगंज, पान दरीबा, शाहगंज, बादशाही मंडी, हीवेट रोड आदि इलाकों में दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रही। इधऱ तीन-चार दिन बारिश के दौरान भीै बिजली कटती रही और लोगों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब इस घटना ने लोगों को 11 घंटे तक बिन बिजली रखा। हालांकि तब भी बिजली विभाग के अधिकारी इसे गनीमत कह रहे हैं क्योंकि पिछले महीने तो आलम यह हो गया था कि मौसम सही रहने पर भी ओवरलोड होने की वजह से सुबह से रात तक बार-बार बिजली ट्रिप होने से लोग आजिज आ गए थे।

chat bot
आपका साथी