मंत्री नंदी धमकी मामला : पुन्नू ने लिया था अनुराग की आइडी पर सिम, फरार

प्रदेश के कैगिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने बांदा और हमीरपुर में छापेमारी की। सिम इस्तेमाल करने वाला शख्स फरार है। मामला उलझा हुआ है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:50 PM (IST)
मंत्री नंदी धमकी मामला : पुन्नू ने लिया था अनुराग की आइडी पर सिम, फरार
मंत्री नंदी धमकी मामला : पुन्नू ने लिया था अनुराग की आइडी पर सिम, फरार

 प्रयागराज, जेएनएन। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं। एक टीम बांदा तो दूसरी हमीरपुर में है। जिस नंबर से मंत्री को धमकी दी गई वह बांदा के अनुराग तिवारी की आइडी पर लिया गया था। उस सिम का इस्तेमाल हमीरपुर के उस्वन गांव का रहने वाला पुन्नू कर रहा है। पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुन्नू फरार है, उसने नंदी को धमकी क्यों दी यह पकड़ में आने के बाद ही साफ हो सकेगा। 

 नंदी से मोबाइल पर पांच करोड़ की मांगी गई थी रंगदारी

12 मई को प्रयागराज में मतदान के दौरान मंत्री नंदी के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बाद में उसी नंबर से आपत्तिजनक संदेश भेजा गया था। मंत्री के वकील सुभाष बाजपेयी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की दो टीमें जांच करती हुई बांदा पहुंची। जिस सिम से धमकी दी गई वह अनुराग तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी बांदा के पते पर लिया गया था। पुलिस अनुराग के घर पहुंची तो पता चला वह नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा है। सिम के लिए उनकी आइडी का इस्तेमाल हुआ। 

ट्रैक्टर से बालू लोड कर पहुंचाता है

इसके बाद पुलिस ने उस नंबर की सीडीआर निकाली तो पता चला वह नंबर हमीरपुर के उस्वन गांव का रहने वाला पुन्नू ने ले रखा है। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह नहीं मिला। मंत्री को धमकी देने वाला शख्स जो सिम इस्तेमाल कर रहा है वह बालू का धंधा करता है। टै्रक्टर से बालू लोड कर पहुंचाता है। उसके मिलने पर ही तस्वीर साफ हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि हो सकता उसका फोन लेकर किसी ने धमकी दी हो। फिलहाल दो टीमें बांदा और हमीरपुर में दबिश दे रही है। सीओ प्रथम रत्नेश सिंह का कहना है कि आरोपित के मिलने पर ही सच्चाई पता चलेगी, उसके घरवालों से पूछताछ हो रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी