प्रतापगढ़ से भागीं तीन छात्राएं प्रयागराज व झांसी में मिलीं, सर्विलांस से हुईं ट्रेस Prayagraj News

तीन छात्राएं सोमवार की सुबह अचानक लापता हो गई थीं। प्रयागराज से दोनों को बरामद कर लिया गया है जबकि झांसी पुलिस की कस्‍टडी में एक छात्रा को लेने यहां की पुलिस गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:26 PM (IST)
प्रतापगढ़ से भागीं तीन छात्राएं प्रयागराज व झांसी में मिलीं, सर्विलांस से हुईं ट्रेस Prayagraj News
प्रतापगढ़ से भागीं तीन छात्राएं प्रयागराज व झांसी में मिलीं, सर्विलांस से हुईं ट्रेस Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में घर से कोचिंग के लिए निकलीं तीन छात्राएं सोमवार को रहस्‍यमय ढंग से गायब हो गई थीं। पुलिस ने सर्विलांस के माध्‍यम से उन्‍हें खोज निकाला। दो की लोकेशन प्रयागराज में व एक की झांसी में मिली। प्रयागराज से दोनों को बरामद कर लिया गया है, जबकि झांसी पुलिस की कस्‍टडी में एक छात्रा को लेने यहां की पुलिस गई है।

छात्राओं के गुम होने की सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय

बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन छात्राएं सोमवार की सुबह अचानक लापता हो गई थीं। जब दोपहर बाद तक घर नहीं लौटीं तो छात्राओं के परिवार के लोग सशंकित हो गए। उनकी खोज की जाने लगी लेकिन कुछ पता न चला। इस पर तीनों के परिवार के लोगों ने देर शाम करीब सात बजे यह सूचना पुलिस को दी।

दो छात्राओं को प्रयागराज से पुलिस ने बरामद किया, तीसरे को लेने झांसी गई

पुलिस सक्रिय हुई और छात्राओं की खोज करने लगीं। सीओ सदर अरविंद वर्मा ने तीनों छात्राओं का मोबाइल सर्विलांस पर ट्रेस किया। रात 10 बजे दो छात्राओं का लोकेशन प्रयागराज में मिला जबकि तीसरी के झांसी में होने की जानकारी मिली। वहां की पुलिस से संपर्क किया गया। बाघराय पुलिस ने प्रयागराज में चौकी प्रभारी फाफामऊ के सहयोग से दोनों छात्राओं को बरामद कर लिया। थाने पर उनके परिजनों को बुलाया गया। इसी क्रम में तीसरी छात्रा को जीआरपी ने झांसी में एक युवक के साथ हिरासत में लिया है। बाघराय थाने के एसआइ प्रकाश नारायण छात्रा को लेने झांसी रवाना हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी