किसने दी थी टि्वटर पर सिनेमा घरों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाश में जुटी है Prayagraj Police

सिविल लाइंस स्थित विनायक सिटी सेंटर (पीवीआर मॉल) और मु_ीगंज के स्टार वल्र्ड सिनेमा हॉल को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगाने में जुटी है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:18 PM (IST)
किसने दी थी टि्वटर पर सिनेमा घरों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाश में जुटी है Prayagraj Police
साइबर सेल को इतनी ही जानकारी हुई है कि धमकी देने वाला मेरठ जनपद की तरफ का है।

प्रयागराज,  जेएनएन। सिविल लाइंस स्थित विनायक सिटी सेंटर (पीवीआर मॉल) और मु_ीगंज के स्टार वल्र्ड सिनेमा हॉल को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगाने में जुटी है। अभी तक साइबर सेल को इतनी ही जानकारी हुई है कि धमकी देने वाला मेरठ जनपद की तरफ का है। हालांकि, अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

पीवीआर और स्टार वर्ल्ड में बम होने की दी थी सूचना 

शुक्रवार को दिन में इंटरनेट मीडिया टि्वटर पर एक संदेश चला कि पीवीआर और मु_ीगंज के कटघर स्थित स्टार वल्र्ड सिनेमा हॉल बम रखा है। इसके बाद पुलिस की टीमें पहुंचीं और जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ नहीं मिला। देर रात सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।

फर्जी आइडी बनाकर ट्वीट करने की जताई जा रही आशंका

मामले की जांच में जुटे साइबर सेल प्रभारी संदीप मिश्रा का कहना है कि  टि्वटर पर जो संदेश चलाया गया था, उसे कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया था। अभी तक जो पता चला है उससे यह आशंका है कि ट्ववीट मेरठ जनपद से किया गया था। हालांकि, यह भी संदेह है कि इसके लिए फर्जी आइडी का इस्तेमाल किया गया हो। पूरी जांच के बाद ही मामला साफ होगा। इस मामले से प्रदेश के कई जिलों में खलबली मच गई थी। प्रयागराज  के साथ ही कानपुर, वाराणसी समेत तमाम जिलों में पुलिस ने सिनेमाघरों में जाकर तलाशी अभियान चलाया था।

chat bot
आपका साथी