भोपाल से आकर प्रयागराज में कारोबारी को लूटा था, पुलिस को मिली फरार तीन अपराधियों की लोकेशन

वह प्रयागराज के पान व्यापारियों से बकाया वसूलने के लिए आए थे। देर शाम पांच लाख रुपये बैग में रखकर वह वाराणसी वापस जाने के लिए सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास पहुंचे थे तभी दो बाइक पर चार लोगों ने नकदी से भरा बैग उनसे छीन लिया था।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:05 PM (IST)
भोपाल से आकर प्रयागराज में कारोबारी को लूटा था, पुलिस को मिली फरार तीन अपराधियों की लोकेशन
वाराणसी के पान कारोबारी को लूटने के बाद फरार तीन अपराधियों की पुलिस को लोकेशन मिली है।

प्रयागराज, जेएनएन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बाइक पर संगमनगरी आकर वाराणसी के पान कारोबारी को लूटने के बाद फरार तीन अपराधियों की पुलिस को लोकेशन मिली है। वे तीनों दो बाइक पर भागे हैं जबकि उनका एक साथी पकड़ लिया गया था। उसे जेल भेजकर पुलिस बाकी तीन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में छापेमारी कर रही है।

वसूली के बाद वाराणसी जाना था पर लुट गए बस अड्डे पर

वाराणसी जनपद निवासी रामआसरे चौरसिया पान व्यवसायी हैं। बुधवार को वह प्रयागराज के पान व्यापारियों से बकाया वसूलने के लिए आए थे। देर शाम पांच लाख रुपये बैग में रखकर वह वाराणसी वापस जाने के लिए सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास पहुंचे थे, तभी दो बाइक पर चार लोग उनके सामने आक रुके और खुद को एसटीएफ का जवान बताते हुए चेकिंग करने के नाम पर नकदी से भरा बैग उनसे छीन लिया था। उनके शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और फिर एक लुटेरे को जीरो रोड चौराहे के पास पुलिस की मदद से पकड़ लिया था। बाकी तीन लुटेरे बाइक पर फरार हो गए। पकड़े गए अमजद ने बताया कि वह तीन साथियों के साथ भोपाल से मंगलवार को बाइक पर रवाना होकर यहां बुधवार को पहुंचा था। उसके तीनों साथी रुपये लेकर भोपाल ही भागे हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार अमजद अली को जेल भेज दिया गया है। फरार तीनों बदमाशों के ठिकाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस टीमें लगी हैं और जल्द ही बाकी तीन लुटेरों को भी दबोचने में सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी