चोरी के पैसों से करते थे अय्याशी, तीन गिरफ्तार Prayagraj News

चोर गिरोह के गिरफ्तार आरोपितों में शाहरुख उर्फ सबील जावेद डफरिन अस्पताल के पास दायरा शाह अजमल और मोहम्मद सैफ उर्फ राजा करेली में शम्स नगर का रहने वाला है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:09 PM (IST)
चोरी के पैसों से करते थे अय्याशी, तीन गिरफ्तार Prayagraj News
चोरी के पैसों से करते थे अय्याशी, तीन गिरफ्तार Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : स्वाट और अतरसुइया पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी-लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बाइक, गहने, नगदी और 14 मोबाइल फोन मिले हैं। चोरी के बाद गैंग के अपराधी नेपाल जाकर मौजमस्ती करते थे।

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र के मुताबिक, स्वाट और अतरसुइया पुलिस टीम गोलपार्क पर मौजूद थी तभी अपराधियों के बारे में सूचना मिली। स्वाट टीम के राजेश उपाध्याय, अंगद गिरि, विनोद मौर्या ने पुलिस टीम के साथ गली में घेरकर चोर गिरोह के दो लोगों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के बाद दरियाबाद कब्रिस्तान के पास पुलिस ने सुनार सूरज कदम को भी दबोच लिया। रायबरेली के लालगंज में विकास नगर कॉलोनी निवासी सूरज यहां मालवीय नगर में एक  घर में किराए पर रह रहा था।

चोर गिरोह के गिरफ्तार आरोपितों में शाहरुख उर्फ सबील जावेद डफरिन अस्पताल के पास दायरा शाह अजमल और मोहम्मद सैफ उर्फ राजा करेली में शम्स नगर का रहने वाला है। उनके कब्जे से एक लाख 20 हजार रुपये, कुछ गहने, 14 मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई। एसपी क्राइम ने बताया कि इन दोनों ने चार अन्य साथियों संग मिलकर 15 सितंबर की रात मीरापुर में पप्पू गुप्ता के घर में चोरी की थी। बाकी चार चोर प्रतापगढ़ के हैं जो पकड़ में नहीं आए हैं। इन्होंने चोरी के गहने सूरज कदम को बेचे थे जिसे उसने गला दिए। चोरी के अलावा गिरोह के बदमाश शहर में बाइक पर घूमते हुए मोबाइल छिनैती करते रहे हैं। बरामद हुए सभी मोबाइल छीने गए थे।

नेपाल में पांच दिन की थी मौजमस्ती :

पूछताछ में यह भी पता चला कि घर में चोरी के बाद सैफ और शाहरूख ने नेपाल जाकर पांच दिन तक मौजमस्ती की थी। चोरी के पैसे खत्म होने पर वे लौटे तो फिर शहर में मोबाइल छिनैती करने लगे थे।

chat bot
आपका साथी