अगर आप भी दोस्‍तों को देते हैं बाइक तो इस खबर को पढ़कर हो जाएं होशियार Prayagraj News

पुलिस ने मोबाइल के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह छिनैती का है। बाइक के बारे में बताया कि वह उसके एक दोस्त की है। वह किसी न किसी बहाने से अपने दोस्तों की बाइक ले लेता था और लूट व छिनैती की घटनाएं करता था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:30 PM (IST)
अगर आप भी दोस्‍तों को देते हैं बाइक तो इस खबर को पढ़कर हो जाएं होशियार Prayagraj News
सिविल लाइंस पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को दबोचा है।

प्रयागराज,जेएनएन। सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से छीना गया मोबाइल भी मिला। जिस बाइक से बदमाश था, उसे भी सीज कर दिया गया। लेकिन जब उससे पूछताछ हुई तो चौकाने वाली बात सामने आई। बाइक उसकी नहीं थी। वह दोस्तों की बाइक किसी न किसी बहाने से लेकर घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसने और कहां-कहां लूट, छिनैती की वारदात को अंजाम दिया है।

लूट का मोबाइल बरामद, दोस्‍त की निकली बाइक

हाईकोर्ट के समीप से पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाइक सवार युवक को पकड़ा। उससे पूछताछ शुरू हुई तो वह तरह-तरह के बहाने करने लगा। उसकी गतिविधियों पर इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह को संदेह हुआ तो उसे थाने ले आए। यहां उसके पास से मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह छिनैती का है। बाइक के बारे में बताया कि वह उसके एक दोस्त की है।

बहाने से मांगकर ले जाता था दोस्‍तों की बाइक

वह किसी न किसी बहाने से अपने दोस्तों की बाइक ले लेता था और लूट व छिनैती की घटनाएं करता था। इससे जो रुपये मिलते थे, उससे वह अपना खर्च चलाता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुजीत उर्फ पांडेय भारतीया निवासी नई बाजार सुलेमसराय थाना धूमनगंज है। उसने अब तक कहां-कहां लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में वह लगातार गोलमोल जवाब देता रहा। उसके बारे में धूमनगंज, कैंट, खुल्दाबाद समेत अन्य थानों में पता लगाया गया, लेकिन कहीं भी उसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

chat bot
आपका साथी