रंगदारी मांगने वाला इनामी बदमाश तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने महिला से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 10:21 AM (IST)
रंगदारी मांगने वाला इनामी बदमाश तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
रंगदारी मांगने वाला इनामी बदमाश तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
प्रयागराज : पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी मांगने वाले आरो‍पित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। आरोपित 25 हजार रुपये का इनामी था।
 
महिला से दो लाख की मांगी थी रंगदारी, की थी बमबाजी
25 हजार के इनामी लकी ने महिला से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर महिला के घर बमबाजी कर दशहत फैलाई थी। इस कुख्यात बदमाश को क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वह दो साल से फरार था। लकी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

एसएसपी ने बदमाश को मीडिया के सामने पेश किया
एसएसपी अतुल शर्मा ने पकड़े गए बदमाश को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के लाला की सरांय निवासी उषा कुशवाहा को धमकी देकर दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। उषा ने इन्कार किया तो बदमाश ने उनके घर बमबाजी की। पुलिस ने छापामारी शुरू की तो बदमाश फरार हो गया। उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह यादव ने टीम के साथ घेराबंदी कर लकी पुत्र संतलाल निवासी शिवकुटी को गिरफ्तार कर लिया।

25 हजार के इनामी को दबोचा
सराय इनायत पुलिस ने गुरुवार को 25 हजार के इनामी विशाल दुबे उर्फ सूरज दुबे पुत्र नंदलाल दुबे निवासी दुबावल, सराय इनायत को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक, विशाल पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है। उस पर इनाम घोषित किया गया था।

जुआ खेलते 14 गिरफ्तार, एक लाख बरामद
क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में दबिश देकर जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कुंदन गेस्ट हाउस के पास शातिरों ने फड़ जमाई हुई थी। अड्डे से पुलिस ने एक लाख चार हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों में राकेश निवासी म्योर रोड, पारसनाथ निवासी बरईपुर, सरायइनायत, सुशील सोनकर निवासी कीडगंज, शिवबहादुर निवासी कर्नलगंज, बृजेश निवासी कर्नलगंज, संतोष कुमार निवासी दारागंज, आशीष कुमार निवासी कीडगंज, विनोद कुमार निवासी शिवकुटी, सोनू निवासी अल्लापुर, रोहित निवासी जार्जटाउन, राजू निवासी सरायइनायत, नीरज निवासी सलोरी, संजीव निवासी जार्जटाउन और रमेश निवासी अल्लापुर है।
chat bot
आपका साथी